Friday, November 15, 2024
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री ने हरिद्वार पहुंच राहत कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिये...

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार पहुंच राहत कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिये निर्देश

हरिद्वार ( कुलभूषण) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को डामकोठी में जनपद हरिद्वार में हुये जलभराव के सम्बन्ध में राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उच्चाधिकारियों के साथ इस सम्बन्ध में विचार.विमर्श कर निरंतर स्थिति पर नजर रखने को कहा।

मुख्यमंत्री ने बैठक में पेयजल स्वास्थ्य संचार विद्युत आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि जल भराव वाले क्षेत्रों में सभी व्यवस्थायें सामान्य रूप से संचालित हों यह सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने जलभराव की वजह से फसलों को हुये नुकसान का आकलन करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान किये जाने पर भी ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल भराव के कारण पशुओं के लिये चारा आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाय तथा चारे का पर्याप्त स्टॉक भी रखा जाये।

बैठक में अतिक्रमण की वजह से भी कई जगह हुये जलभराव के सम्बन्ध में विस्तृत विचार.विमर्श हुआ। इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जहां पर भी अतिक्रमण की वजह से दिक्कतें सामने आ रही हैंए आपदा के अन्तर्गत उससे सख्ती से निपटा जाये।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने विगत दिनों जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कुल कितनी बरसात हुई जिसके कारण जल भराव की स्थिति पैदा हुईए के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लक्सर रूड़की आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव के कार्यों में एसडीआरएफ जल पुलिस राजस्व फायर ब्रिगेट पुलिस विभागीय टीम तथा स्वैच्छिक संगठनों सहित 579 सदस्स्यों की कुल 34 टीमें निरन्तर कार्य कर रही हैं तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग स्थानीय निकायए पंचायती राज विभाग द्वारा इन प्रभावित क्षेत्रों में महामारी फैलने से बचाव हेतु बड़े पैमाने पर कीट नाशक का छिड़काव किया जा रहा हैए जो हमारे लिये चुनौती भी है। दवाओं का प्रोक्यूरमेंट हमने कर दिया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में राहत किटए भोजन आदि वितरित किये जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने अवगत करया कि हरिद्वार रूड़कीए लक्सर तथा भगवानपुर के बाढ़ प्रभावित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों को गृह अनुदान अनुग्रह अनुदान व अहेतुक मद से 860 लाभार्थियों को 36ण्27 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में जल भराव से 15796 व्यक्ति प्रभावित हुये हैंए जिनमें से कई लोग तो रिश्तेदारों व किराये के मकान में शिफ्ट हुये हैं तथा 81 परिवारों को राहत केन्द्र में शिफ्ट किया गया है।

जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग की 52 सम्पत्तियों को हुआ हैए जिनमें सभी जगह कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है तथा कार्यदायी सभी संस्थाओं को एडवांस में धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोषए स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के माध्यम से जल भराव वाले प्रभावित लोगों की पूरी मदद की जा रही है।

बैठक में मुख्यमंत्री को रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा भगवानपुर विधायक ममता राकेश लक्सर विधायक शहजाद रानीपुर विधायक आदेश चौहान पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चैधरी भाजपा रूड़की जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति आदि ने अपने.अपने क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया।

इस अवसर पर हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में जलभराव की स्थिति की समीक्षा के बाद अनेक महत्तवपूर्ण घोषणाएं की।मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जनपद हरिद्वार में जिन.जिन क्षेत्रों में भी विगत दिनों में भारी वर्षा से जलभराव हुआ है या बाढ़ आयी हैए को आपदा क्षेत्र घोषित किया जायेगा।आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आगामी तीन माह तक विद्युत जल अन्य सरकारी देय एवं ऋणों की वसूली को स्थगित रखा जायेगा।आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सघनता से तीव्रता से व्यापक सर्वेक्षण कराकर मानकानुसार तत्काल राहत राशि का वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा। भविष्य में इस प्रकार की आपदा की पुनरावृत्ति रोकने एवं बचाव के लिए बाढ़ प्रबन्धन योजना पर कार्य किया जायेगा। जिसमें जल निकासी की व्यापक योजना तैयार कर कार्य कराना जाना एवं आवश्यकतानुसार छोटे पुलियों का निर्माण कराया जाना सम्मिलित है। भविष्य में बाढ़ के खतरे को कम करने के लिए नदियों के चैनेलाईज कराने का कार्य कराये जाने के कदम उठाये जायेंगे।आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार स्थायी बाढ़ राहत केन्द्रों का निर्माण कराया जायेगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments