Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का...

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का किया आह्वान

‘सीएम ने सब जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप में किया प्रतिभाग’

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को परेड ग्राउंड के बहुउद्देशीय हॉल में रोल बाल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 16वीं सब जूनियर (अंडर-14) बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुये खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया l इस मौक़े पर उन्होंने उत्तराखंड़ तथा हिमाचल के बीच आयोजित मैच का आनंद लिया l मुख्यमंत्री ने इससे पहले सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया, इसी दौरान अपर पुलिस महानिर्देशक अमित सिन्हा विशेष प्रमुख सचिव एवं युवा कल्याण स्पोर्ट्स भी मौजद रहे। इस प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री के सुपुत्र प्रभाकर सिंह धामी ने भी उत्तराखंड़ की टीम से प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड़ की गर्ल्स रोल बॉल टीम ने पिछले वर्ष की फाइनलिस्ट टीम को हराकर क्वॉटर फाइनल में प्रवेश किया। उत्तराखंड टीम की कप्तान कीर्ति बंगवाल ने अपनी टीम से सर्वाधिक गोल करके अन्य खिलाडी अंजनी पंवार, मेदांशी पुरोहित, रिद्धिमा खंडूरी , निशिता भाटिया , अंकिता दास , आरिका नेगी, अनन्य मेहरोत्रा, अनन्या कौशल, अश्मिता मुल्लिक, पूर्वा धीमान व टीम की गोल कीपर इशिका भट्ट ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया, इसके साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़ , कर्नाटका, असम, हरियाणा, केरला, तमिल नाडु की टीमों ने भी अपनी जगह क्वॉटर फाइनल में बनाई। वही बालक वर्ग में राजस्थान, ओडिसा, असम, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, महाराष्ट्र व केरला की टीमों ने क्वॉटर फाइनल में अपनी जगह बनायी। चैंपियनशिप का समापन समारोह रविवार २८ अप्रैल को होगा।

उल्लेखनीय है कि 25 से 28 अप्रैल,2024 तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस सब जूनियर (अंडर-14) बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप में देशभर की 28 टीमें भाग ले रही हैं l
इस अवसर पर उत्तराखंड़ रोल बाल गेम के फाऊंडर राजू दभड़े, चैंपियनशिप डायरेक्टर मधु शर्मा, रोल बाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट तपन आचार्य, उत्तराखंड़ रोल बाल एसोसिएशन के फाउंडर पंकज भारद्वाज, सचिव चित्रांजलि नेगी, अमित भाटिया, आशीष नेगी, शिवम् भारद्वाज, वशिष्ठ कुमार, सूरज शंकर धीमान, सतीश कुमार ,डॉ. वरुण प्रताप सिंह, रीना धीमान, अभिमन्यु नेगी, प्रियांक शर्मा, प्रमोद कुमार, आर्यन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे l

 

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

 

‘100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में कौस्तुब पंवार और बालिका वर्ग में सुहानी चौहान रहे प्रथम’

टिहरी (शिवांश कुंवर), राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ एवं प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नैनबाग ने संयुक्त रूप से छात्र- छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया तथा छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने व सफलता प्राप्त करने हेतु शिक्षा के साथ-साथ खेल- कूद गतिविधियों को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर सर्वांगीण विकास करने हेतु प्रेरित किया।
प्रथम दिवस की प्रतियोगिताएं सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग टिहरी गढ़वाल के क्रीड़ा मैदान में आयोजित की गईं। खेलों का उद्घाटन मुख्य अतिथि अतुल कुमार , कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग नैनबाग , विशिष्ट अतिथि सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कुंवर एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
क्रीड़ा प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में बालक और बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक प्रतियोगिता के साथ ही वॉलीबॉल, कबड्डी , बैडमिंटन, खो- खो आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अतुल कुमार जी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है, जिसमें खिलाड़ियों को अधिक से अधिक रूचि विकसित कर प्रतिभाग करना चाहिए । प्रथम दिवस में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कौस्तुब पंवार ने प्रथम, कपिल ने द्वितीय और रोहन वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में सुहानी चौहान ने प्रथम विविका ने द्वितीय और संध्या रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में नीरज चौहान ने प्रथम कौस्तुब पंवार ने द्वितीय कपिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में सुहानी चौहान ने प्रथम, विविका ने द्वितीय और हिना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता बालक वर्ग में समबीर चौहान ने प्रथम, विक्रम ने द्वितीय एवं कपिल ने तृतीय स्थान हासिल किया, बालिका वर्ग में मनीषा प्रथम, सुहानी चौहान द्वितीय एवं ज्योति रावत तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अजय धीमान ने प्रथम, कपिल ने द्वितीय, तनिष्क ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कपिल ने प्रथम अजय धीमान ने द्वितीय और कौस्तुब पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में सविता ने प्रथम सुहानी चौहान ने द्वितीय और ज्योति रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में नीरज चौहान ने प्रथम, तनिष्क रावत ने द्वितीय एवं समीर चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में सुहानी चौहान ने प्रथम, सविता ने द्वितीय और संध्या रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इसके पश्चात ऊंची कूद में बालक वर्ग में तनिष्क ने प्रथम, नीरज चौहान ने द्वितीय, समबीर चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में मनीषा ने प्रथम, सुहानी चौहान ने द्वितीय और संध्या रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय दिवस 26 अप्रैल 2024 में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में रस्सी कूद, कैरम, शतरंज, योगाभ्यास , टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इन प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज नैनबाग के सेवानिवृत्त पीटीआई महिपाल सिंह एवं कबड्डी ट्रेनर प्रवीण रावत जी का विशेष सहयोग रहा। साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में डॉ. ब्रीश कुमार, परमानंद चौहान, डा. दिनेश चंद्र , डा. मधु बाला जुवांठा , चतर सिंह और और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों मेंto रेशमा बिष्ट , विनोद कुमार, सुशील चंद्र , भुवन चंद्र, दिनेश सिंह पंवार, अनिल सिंह, रोशन रावत , रीना, मोहन लाल ने प्रतियोगिताएं संपादित कराने में अमूल्य सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी संदीप कुमार ने महाविद्यालय की प्राचार्या, मुख्य अतिथि, प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद दिया, मंच का संचालन डॉ. दिनेश चंद्र ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments