नई दिल्लीः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है. अगर आप भी योजना के तहत लाभ लेने वाले किसानों में से एक है, तो यह आपके काम की खबर है.
अब योजना के लाभार्थियों को केवाईसी कराने में थोड़ी समस्या हो सकती है.
अब तक आप घर में बैठे-बैठे ही ई-केवाईसी कर पा रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. दरअसल, आप मोबाइल पर आने वाले जिस ओटीपी का इस्तेमाल करके ई-केवाईसी की प्रक्रिया कर रहे थे, उसे अस्थाई तौर पर सस्पेंड किया गया है.
केवाईसी के लिए सीएससी जाना होगा
पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह सूचना दर्शाई जा रही है. अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह प्रक्रिया दोबारा कब तक शुरू होगी. इस वेबसाइट के मुताबिक, अब आपको केवाईसी के लिए अपने करीबी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) जाना पडे़गा. यहां अपना बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन देना होगा. अब तक आधार नंबर के इस्तेमाल से मोबाइल ओटीपी के माध्यम से ई-केवाईसी की सुविधा दी गई थी.
ई-केवाईसी पूरा करने की डेडलाइन बढ़ी
पीएम किसान योजना के तहत आगामी किस्त का लाभ लेने के लिए मोदी सरकार ने ई-केवाईसी पूरा करने की आखरी तारीख आगे बढ़ा दी है. पोर्टल के अनुसार, यह प्रक्रिया 31 मई 2022 तक पूरी की जा सकती है. पहले यह तारीख 31 मार्च 2022 थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया.
रजिस्टर्ड किसानों के लिए ई-केवाईसी जरूरी
पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक, इस योजना के तहत देश के करीब 12.53 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत लाभ पाने वाले किसानों के लिए केवाईसी अपडेट कराना जरूरी है.
जल्द किया जाएगा अगली किस्त का भुगतान
इस योजना के तहत किसानों को हर महीने 500 रुपये दिए जाते हैं. इसमें 4 महीने की किस्त एक साथ दी जाती है. इस तरह सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. अब तक पीएम किसान योजना के तहत 10 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. 10 वीं किस्त 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में भेजी गई थी. जल्द ही किसानों को 11वीं किस्त का भुगतान किया जाएगा.
Recent Comments