मसूरी। मसूरी-धनोल्टी रोड पर सुवाखोली के पास एक कार देर रात गहरी खाई में गिरी। सूचना पर पुलिसए एसडीआरएफ, व फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन कार में कोई नहीं मिला। जिस पर सुबह फिर से खोज अभियान चलाया गया लेकिन कार में कोई नहीं मिला। बाद में पता चला कि कार सवार उतर गये थे। मसूरी धनोल्टी मार्ग पर सुवाखोली के समीप देर रात एक कार खाई में गिरी सूचना मिलने पर मसूरी से पुलिस, एसडीआरएफ, व फायर सर्विस मौके पर गई व स्थानीय लोगों की मदद से संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
लेकिन रात को घटना स्थल के पास से कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। जिस पर एक बार सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम मौके पर पहुंची। सुबह रेस्क्यू टीम पहुंची तो पता चला कि कार में कोई नहीं था। तब जाकर रेस्क्यू टीम की जान में जान आई। सुबह घटनास्थल पर मौजूद कार स्वामी ने बताया कि वह देर शाम को धनोल्टी से मसूरी आ रहे थे. घटनास्थल पर उनके सहयोगी को वॉमिटिंग होने के कारण सड़क किनारे कार को खड़ी कर दिया। इस बीच अचानक कार खिसकर चलने लगी व खाई में जा गिरी. जब तक वह कुछ सोचते तब तक कार खाई में गिर गई थी। जिसमें उस समय कोई नहीं था।
Recent Comments