हरिद्वार(कुलभूषण) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत बजट के स्वागत करते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की पूर्व राष्ट्रीय सचिव रेखा नेगी ने कहा कि यह बजट आम लोगों के लिए बेहतर साबित सिद्ध होगा । उन्होंने कहा कि इस बजट से आम वेतनभोगी जनता को जहाँ भारी राहत मिली है जिससे उनमें हर्ष की लहर है। वही महिलाओंए युवाओं व किसानों के हितों का ध्यान रखा गया हैद्य इस बजट से जहां युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करने की दिशा में प्रयास किये गए है वही उससे देश की आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार होने का अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने इस बजट का आम जनता के लिए हितकारी बताते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए इस बजट को देश व आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया ।
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पेंशनर्स समन्वित मंच के मुख्य संयोजक जे पी चाहर ने केंद्रीय बजट को पिछले दस वर्षों की तुलना में बेहतर बजट बताते हुए स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि बीते दस वर्षों से मध्यम वर्ग और खासकर नौकरी पेशा व पेंशनर के लिए कोई राहत सरकार नहीं देती थी उल्टा बढ़े हुए महंगाई भत्ते को इनकम टैक्स के रूप में वापस लेती रही है।
चाहर ने बजट को अपेक्षाकृत संतोषजनक बताते हुए कहा कि स्टैण्डर्ड डिडक्सन को कम से कम डेढ़ लाख किया जाना चाहिए।
समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डा विशाल गर्ग ने बजट 2025 को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट देश के विकास और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षाए स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया हैए जो देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। डा गर्ग ने कहा कि बजट में की गई घोषणाएं देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि बजट में कृषि क्षेत्र के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैंए जो किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेंगी।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में यह जो एतिहासिक बड़ा ऐलान किया है। अब 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है ।
बजट 2025 में टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है ताकि मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ कम हो और उनके हाथ में ज्यादा पैसा आए। इससे खर्चए बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
Recent Comments