Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandगोकुल धाम कालोनी में पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का विधायक हरबंश कपूर...

गोकुल धाम कालोनी में पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का विधायक हरबंश कपूर ने किया शिलान्यास

देहरादून, कैंट विधान सभा के अन्तर्गत वार्ड 40 स्थित गोकुल धाम कालोनी में विधायक हरबंस कपूर के कर कमलों द्वारा कालोनी में प्रथम चरण में रुपए 9 लाख 16 हजार की स्वीकृत राशि से पार्क के सौंदर्यीकरंण के कार्य का शिलान्यास किया गया, उन्होंने कहा कि अगर इसके अलावा भी पार्क में अतिरिक्त राशि लगती है तो उसकी भी उचित व्यवस्था की जाएगी | इस पार्क को सुधारने व सवारने हेतु क्षेत्रीय जनता द्वारा पार्षद मीरा कठैत जी के पास काफी वर्षों से मांग चल रही थी जिसे मीरा कठैत के अथक प्रयास से आज निर्माण कार्य हेतु विधायक द्वारा शिलान्यास किया गया, इस अवसर पर प्रेमनगर कावली मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, जीएमएस मंडल महामंत्री सुमित पांडे, शक्ति केंद्र संयोजक विनोद रावत, प्रेमनगर कावली मंडल के मंडल मीडिया प्रभारी इं० सुनील दत्त घिल्डियाल, वार्ड मीडिया प्रभारी राकेश कुमार शर्मा बूथ अध्यक्ष पंकज भटनागर युवा मोर्चा के संदीप कठैत, दीपक सुंद्रियाल, धर्मेंन्द्र, अनिल जुयाल, अनिल डंगवाल,पं. प्रदीप उनियाल, जोधा सिंह रावत व लीला राणा, सरोज भरतरी, विजय लक्ष्मी समस्त गोकुल धाम कॉलोनी की सम्मानित जनता उपस्थिति रही |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments