(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुये जिला प्रशासन ने अपनी सक्रियता बड़ा दी जनपद में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की सख्यां पर नियंत्रण के लिये जिला प्रशासन ने अगले तीन दिन तक नगरीय छैत्रों मे कोविड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।
जनपद में कल रिकॉर्ड कोरोना संक्रिमितों के मामले सामने आये है जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के नगरीय छैत्रों में अगले तीन दिन के लिये कोरोना कर्फ्यू के निर्देश जारी कर दिये। देर रात आये जिलाप्रशासन के इस आदेश का आम जनता को पता ही नही चला व सुबह होते ही बाजारों में आवश्यक सामान के लिये लोगों की भीड़ जुट गई लेकिन अधिकांश दुकानें बंद होने के कारण जहां तहाँ अफरातफरी का माहोल बना रहा।
जनपद मुख्यालय में बैंको, रासन, सब्जी व दवाइयों की दुकानों पर एकाएक भीड़ बड़ गई व कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती दिखी। घर से अन्य सामानों के लिये आये लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जानकारी के अभाव में गॉवो से वाहनों का आना जाना लगा भी लगा रहा । भले ही नगर पुलिस लोगों को उचित दूरी बनाये रखने व कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत देती रही लेकिन बाजार में अब्यस्था का माहौल बना रहा।
Recent Comments