Thursday, October 31, 2024
HomeStatesJammu & Kashmirबिजली गिरने से नहीं आतंकी हमले से सेना के ट्रक में लगी...

बिजली गिरने से नहीं आतंकी हमले से सेना के ट्रक में लगी थी आग, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, 5 जवान शहीद

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 5 जवानों की जान चली गई, जबकि एक जवान घायल हो गया. आतंकियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका था. पहले जानकारी सामने आई थी कि आकाशीय बिजली गिरने से वाहन में आग लगी. वाहन में आग लगने का वीडियो भी सामने आया था. ये हादसा आज यानी 20 अप्रैल की दोपहर 3 बजे हुआ. वाहन राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच था. तभी भारी बारिश और कम विजिविलिटी का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने इस पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. ग्रेनेड के उपयोग से ही वाहन में आग लग गई. आतंकियों ने ट्रक पर गोलीबारी भी की. राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 कर्मियों ने इस घटना में अपनी जान गंवा दी. वो इस क्षेत्र में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात थे. वहीं गंभीर रूप से घायल एक अन्य सैनिक को तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है.भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पुंछ की घटना के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत कराया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया था. उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भी संवेदनाएं जताई थीं. हादसे के बाद इलाके में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है और तलाशी अभियान जारी है.ट्रक में आग लगने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें देखा जा सकता था कि आग कितनी भयंकर लगी है. आग ने ट्रक को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था.अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है. इस बीच ये भी खबर है कि जैश से जुड़ा आतंकी ग्रुप पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. सूत्रों के अनुसार, इस आतंकी हमले में लश्कर का भी कनेक्शन है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments