Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedधूमधाम से मनाया वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार का वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मनाया वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार का वार्षिकोत्सव

वैश्य समाज देश की आर्थिक रीढ़ है और समाज को संगठित रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए:नरेश बंसल

हरिद्वार(कुलभूषण)हरिद्वार में वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन वार्षिकोत्सव के अवसर पर कृष्ण लीला फाग महोत्सव व पारिवारिक मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता, महामंत्री राजीव गुप्ता और संरक्षक डॉक्टर विशाल गर्ग ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का किया स्वागत।

कार्यक्रम में वृंदावन ब्रजधाम के कलाकारों द्वारा ब्रज वंदना,राधा कृष्ण युगल नृत्य,माखन मटकी नृत्य,राधा जी भाव नृत्य,मयूर नृत्य ,कृष्ण सुदामा चरित्र,डांडिया रास,दान लीला,लठमार,एवं फूलो की होली मनमोहक प्रस्तुति दी गई।मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल और नव निर्वाचित पार्षद अन्नू मेहता ,हिमांशु गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि वैश्य समाज देश की आर्थिक रीढ़ है और समाज को संगठित रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि मेयर किरण जैसल ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा सेवा व व्यापार में अग्रणी रहा है और समाजहित में ऐसे आयोजनों से आपसी एकता और सहयोग को बढ़ावा मिलता है।

पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज ने हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आने वाली पीढ़ी को सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने के लिए इस तरह के आयोजनों का बड़ा महत्व है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक संजय गुप्ता और संचालन शिवम बंधु गुप्ता एवं लोकेश गुप्ता ने किया

संरक्षक मुकेश अग्रवाल, डॉक्टर विशाल गर्ग,संजय तायल,अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता,महामंत्री राजीव गुप्ता,कोषाध्यक्ष लोकेश गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर अग्रवाल,उपाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल,विनोद बृजवासी,मंत्री शिवम बंधु गुप्ता,प्रचार मंत्री शेखर गुप्ता,अजय कुमार अग्रवाल,संगठन मंत्री अंकित गोयल,सह मीडिया प्रभारी शोभित अग्रवाल,अमित जैन,महिला प्रकोष्ठ की संरक्षक नरेश रानी गर्ग,डॉक्टर प्रीति गुप्ता,वंदना गुप्ता,अध्यक्ष निधि बंसल,महामंत्री प्रीति अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अंचल अग्रवाल। संयोजक राजीव गुप्ता,सह संयोजक डॉक्टर गौरव गोयल,आदित्य बंसल,कमल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments