ऋषिकेश, महिला की हत्या के बाद शव को झाडियों में छिपाने वाले दस हजार रुपये का ईनामी को पुलिस ने देर रात रानीपोखरी और ऋषिकेश के जंगल में मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। पुलिस ने पैर में गोली मारकर उसे भागने से रोका। आरोपी के पास से एक तमंचा और एक जिंदा व कारतूसों के दो खोखे बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर 25 दिसंबर 2024 को चन्द्र मोहन ठाकुर निवासी ऋषिकेश ने ऋषिकेश पुलिस थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी 54वर्षीय पत्नी आशा 22 दिसंबर को अस्पताल से बिना बताए कहीं चली गई। काफी ढूंढ़ने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में लापता महिला को ऋषिकेश के रहने वाले 45 वर्षीय संजय गुसाई के साथ स्कूटी पर जाती हुई दिखी। पुलिस ने संजय के घर दबिश दी लेकिन वह घर से फरार मिला। इसी बीच 19 जनवरी 2025 को पुलिस को आईडीपीएल क्षेत्र में एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली, जो 20 से 25 दिन पुराना लग रहा था। महिला की पहचान आशा देवी के रूप में हुई।
पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मृतका की हत्या किये जाने की पुष्टि हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने आरोपी पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए ऋषिकेश और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया।
बीती रात ऋषिकेश—रानीपोखरी रोड पर ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत जंगलात बैरियर पर पुलिस की टीम चेकिंग अभियान में व्यस्त थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को शख्स बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल के दिखाई दिया।
मोटरसाइकिल सवार देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रहा था। पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को चेकिंग करते देख व्यक्ति घबरा गया। आरोपी अपनी मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर रानीपोखरी की ओर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो शख्स ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के बायें पैर में गोली लगी। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, 1 जिंदा कारतूस और 2 खोखे बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 22 दिसंबर को कुम्हारवाड़ा में उसकी मुलाकात आशा देवी से हुई थी, जहां आशा देवी किसी तांत्रिक के बारे में पूछ रही थी, लेकिन जब उसे वहां कोई तांत्रिक नहीं मिला तो आरोपी महिला को वापस ऋषिकेश ले आया। जहां उसने अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर आशा देवी को दिया, जो आरोपी के पास था।
आशा देवी ने उसी शाम संजय को फिर से झाड़-फूंक करने वाले के पास जाने के लिए बुलाया, जिस पर आरोपी अपनी स्कूटी लेकर रेलवे रोड स्थित एक होटल में आशा देवी को लेने गया। वहां से संजय आशा देवी को लेकर रायवाला पहुंचा। रायवाला से उसने शराब और खाने-पीने का सामान खरीदा और आशा देवी के साथ आईडीपीएल कॉलोनी के पास पार्किंग ग्राउंड में गया, जहां आरोपी ने शराब पी। इस दौरान उसकी महिला से कहासुनी हो गई।
कहासुनी के दौरान युवक ने महिला को धक्का दे दिया, जिससे वह ढलान पर गिर गई। महिला के सिर पर पत्थर लगने से खून बहने लगा। पकड़े जाने के डर से आरोपी ने उसी पत्थर से महिला के सिर पर वार किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी ने शव को झाड़ियों में छिपा दिया। पकड़े जाने के डर से आरोपी लगातार अलग-अलग जगहों पर छिपता रहा। शनिवार रात को आरोपी ऋषिकेश स्थित अपने घर आ रहा था, लेकिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ लिया ।
Recent Comments