Monday, February 10, 2025
HomeTrending Nowअभय शर्मा उर्फ हनी हत्याकांड में फरार चल रहा हत्यारा गिरफ्तार

अभय शर्मा उर्फ हनी हत्याकांड में फरार चल रहा हत्यारा गिरफ्तार

मुख्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस

हरिद्वार, अभय शर्मा उर्फ हनी हत्याकांड मेे फरार चल रहे दूसरे हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मुख्य हत्यारे को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।जानकारी के अनुसार बीते 24 नवम्बर को थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत रवासन नदी के किनारे मिले अज्ञात शव की पहचान पुलिस के लिए एक बड़ा चैंलेंज बना हुआ था। श्यामपुर पुलिस की दिन रात की मेहनत से शव की पहचान पश्चिमी दिल्ली निवासी अभय शर्मा उर्फ हनी के रूप में हुई थी। जिस पर पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी से जोड़ते हुए हत्या की वजह का पता लगाकर हत्या के मुख्य आरोपी नीरज शुक्ला पुत्र त्रिभुवन शुक्ला निवासी विकासपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।जबकि हत्याकांड में फरार आरोपी की तलाश हेतु की जा रही मेहनत के परिणाम स्वरूप पुलिस द्वारा आज घटना में फरार आरोपी नागेन्द्र पुत्र सिंहराज निवासी हरियाण को लोहे का पुल नहर पटरी के पास कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से दबोचा गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments