Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhand"कलाश्रय' का 5वां “सरस्वती साधना सम्मान“ 23 मार्च को होगा आयोजित

“कलाश्रय’ का 5वां “सरस्वती साधना सम्मान“ 23 मार्च को होगा आयोजित

देहरादून, राष्ट्रीय सांस्कृतिक सामाजिक संस्था ‘कलाश्रय’ द्वारा 5वें “सरस्वती साधना सम्मान“ कार्यक्रम का आयोजन 23 मार्च शनिवार को आईआरडीटी सभागार सर्वे चौक पर किया जा रहा है।
स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलाश्रय के अध्यक्ष हिमांशु दरमोड़ा ने कहा कि इस कार्यक्रम विश्वविख्यात शास्त्रीय गायिका पद्मविभूषण किशोरी अमोनकर की स्मृति में कई वर्षों से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात लोककला, साहित्य, संगीत,
शिक्षण एवं सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। जिसमें मुख्यतः प्रख्यात गीतकार प्रसून जोशी, पद्म विभूषण डा. सोनल मानसिंह, डा. डी. आर. पुरोहित, मंजु नारायण, डा. योगी एरोन, रुचिरा केदार, असग़र हुसैन, स्मिता बहुगुणा को यह प्रदान किया जाएगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा सांगितिक प्रस्तुतियां भी होगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सूर्यकांत धस्माना एवं वरिष्ठ आईएएस भास्कर खुल्बे बतौर अतिथि आमंत्रित हैं।

संस्था अध्यक्ष हिमांशु दरमोड़ा, कार्यकारिणी सदस्य राम चक्रवर्ती, श्लोक गेरा एवं पीयूष निगम ने सभी को इस विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। विशेष तौर पर युवा पीढ़ी को ऐसे कार्यक्रमों में आने का खुला निमंत्रण दिया है जो आने वाले समय में हमारी देश की पारम्परिक धरोहर एवं संस्कृति को आगे लेकर जाएंगे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments