Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowबेखबर चालक आग लगी कार को लेकर धूमता रहा, लोगों ने मचाया...

बेखबर चालक आग लगी कार को लेकर धूमता रहा, लोगों ने मचाया शोर, तब बची चालक की जान

हल्द्वानी, नैनीताल से हल्द्वानी की ओर लोटते वक्त गुरुवार को एक चलती कार में आग लग गई। लेकिन चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी और वो चलती कार लिए शहर में घूमता रहा। गनीमत यह रही कि लोगों ने कार में लगी आग को देख लिया और चालक को इसकी सूचना दी। जिससे चालक की जान बचाई जा सकी। वहीं मौके पर दमकल की गाड़ी को भी बुला लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा हल्द्वानी निवासी मनीष जोशी के साथ हुआ है।

मनीष अपनी कार से किसी जरूरी काम के लिए मुख्यालय स्थित नैनीताल हाईकोर्ट आए थे। लेकिन इस दौरान शहर से हल्द्वानी की ओर लौटते हुए उनकी कार के पिछले हिस्से मे मौजूद इंजन में आग लग गई। आग इंजन में पीछे की ओर लगी होने की वजह से मनीष को आग लगने का पता ही नहीं चल पाया और वह कार चलाते रहे।

इस दौरान सड़क पर अन्य लोगों ने आग को देख लिया और शोर मचाकर कार चालक को कार में आग लगने के बारे में बताया । जिससे आनन-फानन में मनीष कार से उतरे और इसके बाद आग को बुझाया गया। इस दौरान लोगों में दहशत भी देखने को मिली। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की टीम भी मौके पहुंच गई। हालांकि दमकल के आने से पहले ही लोगों ने आग बुझा दी थी और बड़ा हादसा होने बच गया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments