ऋषिकेश, उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल उत्तराखंड में भाजपा सरकार की नाकामियां को लेकर चुनावी हथियार के रूप में जनता के पास जायेंगे । ऋषिकेश में तीन दिवसीय कांग्रेस के विचार मंथन शिविर के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कांग्रेस संगठन को उत्तराखंड में मजबूत करने के साथ चुनाव के लिए तैयार करना है।
उत्तराखंड के भीतर भाजपा और उसकी सरकार के खिलाफ अनगिनत मुद्दे हैं, जनता इनसे त्रस्त हो गई है। श्री गोदियाल ने कहा कि 2017 में जनता से जो चुनावी वायदे भाजपा ने किए थे वह पूरे नहीं हुए हैं। इस चुनाव में पार्टी कार्यकर्त्ता गांव और शहर में घर घर जाकर जनता से इन मुद्दों पर सीधा संवाद करेंगे। भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं का समाधान सभी समस्याएं यथावत है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के बजाय भाजपा और सरकार में बैठे लोग अपनी चिंता में लगे रहे। यही कारण है कि इस प्रदेश को पांच महीने में तीन मुख्यमंत्री देखने पड़े।
उन्होंने कहा कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार फेलियर साबित हुई है। कुंभ के दौरान कोरोना जांच घोटाला इसी का ही परिणाम है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि तीन दिन विचार मंथन में जितने भी सुझाव आएंगे, उन पर समग्र रूप से संगठन रोड मैप तैयार करेगा। कांग्रेस संगठन इस बात को गंभीरता से लेगा और विचार मंथन में आने वाले हर एक बिंदु को समेटते हुए सभी पर सर्वानुमति बनाई जाएगी।
Recent Comments