Wednesday, January 1, 2025
HomeStatesJammu & Kashmirबांदीपोर में आतंकियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो पुलिसकर्मी जख्मी

बांदीपोर में आतंकियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो पुलिसकर्मी जख्मी

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर हमला किया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बांदीपोरा जिले के गुलशन चौक इलाके में आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

75 वाहनों को किया गया जब्त

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस साल यूएपीए के तहत अबतक 75 वाहनों को जब्त किया है।पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस कानून के तहत अबतक 5 रिहाइशी घरों, 6 दुकानों, भूमि और नकदी को भी जब्त किया गया है।

इससे पहले शोपियां में सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। इस आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि डूमवानी कीगाम के निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद अहमद गनी और उसके करीबी सहयोगी के रामबी आरा के पास डूमवानी गांव में मौजूद होने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी की।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments