Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowपहाड़ में गुलदार का आतंक, डोबरा चांटी मार्ग पर बेखौफ घूम रहे...

पहाड़ में गुलदार का आतंक, डोबरा चांटी मार्ग पर बेखौफ घूम रहे हैं गुलदार आम जनता को जान का खतरा

लंबगांव – (मोहन सिंह राणा) डाेबरा चांटी माेटर मार्ग एंव लंबगांव – प्रतापनगर माेटर मार्ग पर बढी झाडियां आये दिनाें जहां दुर्घटनाओं का कारण बनी हुई है वहीं यो बढी हुई झाडियां गुलदार के आतंक का पर्याय भी बनी हुई है क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला, क्षेत्र पंचायत संदस्य धीरेंद्र महर ,टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संदीप रावत, महामंञी माेर सिह पंवार ने लाेनिवि से सडकाें पर बढी हुई झाडियाें काे कटवाने की मांग की है उन्हाेने कहा कि वर्षात के माैसम प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतापनगर क्षेत्र काे आवागमन से जाेडने वाले मुख्य माेटर मार्ग डाेबरां चांटी एंव प्रतापनगर माेटर मार्ग पर बेतहासा रूप से झाडियां बढी हुई है जाे कि सडक मार्गाें के तीब्र माेडाें पर किसी बडी दुर्घटना का कारण भी बन सकती है दूसरी और ये झाडियां गुलदार के आतंक का पर्याय भी बनी हुई है उन्हाेने कहा कि डाेबरा माेटर मार्ग पर भेलुंता के समीप चाैंदार बैंड के आसपास झाडियाें मे छिपे गुलदाराें से कई दुपहिया वाहन बमुश्किल से अपनी जान बचाकर निकल रहे हैं गाेलाणी निवासी बचन सिह कलूडा ने कहा कि बीते दाे दिन पूर्व गुलदार सांय 6 बजे चाैंदार बैंड के पास सडक पर सरेआम घूमता दिखाई दिया काफी देर हाेने के बाद भी गुलदार सडक से नही हटा उन्हाेने कहा कि ये हठथर्मी गुलदार कभी भी किसी बडी घटना काे अंजाम दे सकता है उन्हाेने लाेनिवि से सडकाें पर बढी झाडियाें काे कटवाने एंव वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है इस संबंध मे लाेनिवि के सहायक अभियंता सतीश भट्ट मे कहा कि दाे सप्ताह के भीतर जल्दी ही सडकाें पर बढी हुई झाडियाें काे कटवाया जायेगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments