Sunday, January 5, 2025
HomeTrending Nowराजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागजाला में हाथियों का आतंक

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागजाला में हाथियों का आतंक

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, बीती रात जूनियर हाई स्कूल बागजाला में हाथियों के द्वारा जूनियर हाई स्कूल की दीवार को तोड़ दिया गया आपको बताते चलें कि जूनियर हाई स्कूल बागजाला गौलापार के जू की दीवाल से लगा हुआ है और हाथी द्वारा जू की दीवार तोड़कर परिसर में लगे वालब्रेशन को तोड़ते हुए दूसरी तरफ निकलने के लिए विद्यालय की दीवार को भी तोड़ दिया गया |

जिससे विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है विद्यालय परिसर में बच्चों को खतरा बना हुआ है वन विभाग से अनुरोध किया गया है कि शीघ्र ही हाथी के द्वारा तोड़ी गयी दीवाल को बना दिया जाए ताकि विद्यालय में बच्चे सुरक्षित रह सकें| विद्यालय में वर्तमान में 95 बच्चे पंजीकृत हैं |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments