Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowविधानसभा सत्र का कार्यकाल एक दिन और बढ़ा

विधानसभा सत्र का कार्यकाल एक दिन और बढ़ा

देहरादून, उत्तराखंड़ का शीतकालीन सत्र की अवधि एक दिन बढा दी गई है। विधानसभा में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बुधवार को विधानसभा सचिवालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई जिसमें गुरुवार 24 दिसंबर को भी सत्र की कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया गया। हालांकि गुरुवार को असरकारी दिवस होगा जिसमें प्रश्नकाल नहीं होगा।

विदित है कि विपक्ष लगातार सरकार पर विधानसभा की अवधि बढ़ाने का दबाव बना रहा था। विपक्ष का आरोप था कि सरकार सवालों से बचने के लिए जानबूझकर सत्र की अवधि को कम रख रही है। नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लगातार इस मुद्दे को उठा रही थी। सदन के बाहर भी कांग्रेस के विधायक लगातार इस मांग को लेकर हमलावर थे।

इसको देखते हुए बुधवार को ही सरकार ने सत्र की अवधि बढ़ाने के संकेत दिए थे। जिसके बाद अब कार्यमंत्रणा समिति ने सत्र की अवधि बढ़ाने पर मुहर लगा दी है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को भी विधानसभा की कार्यवाही चलेगी। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल नही होगा।

विपक्ष कार्यस्थगन ला सकेगा
सत्र की अवधि एक दिन बढ़ने के साथ ही विपक्ष को सदन में सरकार को घेरने का एक और मौका मिल गया है। गुरुवार को असरकारी दिवस होने के बावजूद विपक्ष कार्यस्थगन ला सकेगा। इसके अलावा नियम 300 और 58 के तहत भी सदन में चर्चा होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments