Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandयमुना पुल के पास गस्ती बैंड पर यात्रा पर जा रहा टेंपो...

यमुना पुल के पास गस्ती बैंड पर यात्रा पर जा रहा टेंपो ट्रैवलर पलटा, सभी 14 सवार सुरक्षित

मसूरी। मसूरी यमुनोत्री मार्ग एनएच 707ए यमुना ब्रिज से 3 किलोमीटर पहले गस्ती बैंड के पास यमुनोत्री यात्रा पर जा रहा एक टेंपो ट्रैवलर नबंर यूके 07पीसी 0058 अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया जिसमें 14 लोग सवार थे। लेकिन सभी सुरक्षित हैं। चारधाम यात्रा के तहत यमुनोत्री जा रहा एक टेंपो टेªवलर यमुना ब्रिज से पहले गस्ती बैंड पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक सहित 14 यात्री सवार थे। लेकिन किसी को भी खरोंच तक नहीं आयी। रोड पर टेंपो टेªवलर के पलटने से रोड़ के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर कैंपटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों व राहगीरों के सहयोग से टेंपो को सीधा किया। जिसके कारण करीब एक घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही बंद रही व लोगों को फंसा रहना पड़ा। बाद में सभी सवारी टेंपो टेªवलर में बैठ यात्रा के लिए निकल पड़ी जिसके बाद रोड पर यातायात सामान्य हो पाया।

 

मंकी हिल पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तीन सवार मामूली घायल

मसूरी। उत्तरकाशी से देहरादून जा रही एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी बाईपास एनएच 707ए पर मंकी हिल के समीप गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार तीनों लोगों को मामूली चोंटे आई हैं। पुलिस ने बताया कि उत्तरकाशी से देहरादून जा रही एक कार संख्या यूके 07 एफबी 7209 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में करीब 20 मीटर नीचे जा गिरी कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोंटे आई हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। कार रोशन नौटियाल पुत्र सरता नंद नौटियाल निवासी मुखेम जिला टिहरी गढवाल चला रहा था वहीं इसमें गैंणानंद पुत्र ब्रहमानंद निवासी श्यामपुर प्रेम नगर व सरला देवी पत्नी गैणानंद निवासी श्यामपुर प्रेम नगर सवार थे।

 

सुधीर डोभाल अध्यक्ष व राम किशन राही महासचिव चुने गये।

मसूरी। मां ज्वाला देवी विनोग हिल मंदिर समिति की एक बैठक सतीश छाबड़ा की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मंदिर समिति की नई कार्यकारणी का निर्विरोध चुनाव किया गया। मां ज्वाला देवी विनोग हिल मंदिर समिति की बैठक में नई कार्यकारणी का चुनाव संपन्न हो गया। जिसमें सुधीर डोभाल अध्यक्ष, पूजा चढढा उपाध्यक्ष राम किशन राही महासचिव, शानू वर्मा सह सचिव, भरत चौहान प्रचार मंत्री व मनीराम पांडे को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं कानूनी सलाहकार आरडी गुप्ता को चुना गया। बैठक में संदीप पांडे, संजी छाबड़ा, आकाश पांडे, सतीश ढौडियाल, सतीश छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

किंक्रेग स्थित क्लिफ काटेज के नोटिफाइड एरिया में बड़ी संख्या में बांज के हरे पेड़ काटे गये।

मसूरी। किंक्रेग स्थित क्लिफ हॉल काटेज में बड़ी संख्या में हरे पेड़ों का कटान का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत वन विभाग को की गई पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन जब मामला बढ़ गया तो वन विभाग ने मौके पर जाकर कार्रवाई की है व भवन स्वामी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया है।
मसूरी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जय प्रकाश राणा ने इस संबंध में एसडीएम मसूरी, कोतवाली सहित एमडीडीए को लिखित शिकायत की है वहीं वन विभाग से सूचना के अधिकार में वन कटान की जानकारी मांगी है। उन्होंने बताया कि यह संपत्ति तृष्णा थपलियाल पत्नी स्व. सुधीर थपलियाल की थी जिसे दिल्ली निवासी सिद्धाथ्र कुंडू को बेच दिया गया था लेकिन उन्होंने इस नोटिफाइड ऐरिया में जो भवन बना है उससे कहीं अधिक पर कवर्ड एरिया भी दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि नोटिफाइड एरिया होने के बावजूद वहां पर बड़ी संख्या में बांज सहित अन्य प्रजातियों के हरे पेड़ काट कर भूमि को समतल किया जा रहा है। लेकिन वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि बांज का पेड़ संरक्षित प्रजाति का पेड़ है। वन विभाग की नींद तब खुली जब इस नोटिफाइड एरिया के जंगल में सैकड़ों पेड़ो की बलि चढ़ गई। इस संबंध में जब वन विभाग की डीएफओ कहकशां नसीम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वहां पर पेड़ काटने की सूचना मिली है जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर गई तथा वहां पर सात बांज के पेड़ काटे गये हैं जिस पर सिद्धार्थ कुंडू के खिलाफ सीजेएम कोर्ट मंे मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज मसूरी के महामंत्री बने सलीम अहमद।

मसूरी। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज उत्तराखण्ड प्रदेश संगठन की बैठक का आयोजन लंढौर स्थित एक होटल के सभागार में किया गया। जिसमें युव जन समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि विकास चौहान जी की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जनमत जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बालेश गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य आंदोलनकारी सुमिता शर्मा ध्यानी मौजूद रही। बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही आयोजित बैठक में नए पदाधिकारियों को संगठन में जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें शहर संयोजक एवं शहर महामंत्री पद पर श्रमिक नेता सलीम अहमद, शहर महामंत्री रामपाल भारती, महिला प्रकोष्ठ शहर सचिव पूजा, पूजा सुद को शहर संगठन मंत्री, शहर सचिव महिला प्रकोष्ठ पद पर उषा देवी, को शाखा अध्यक्ष राजमंडी मसूरी, अनीता केसला कचहरी मसूरी शाखा अध्यक्ष, शिवानी संयुक्त सचिव, अमन कुमार युवा प्रकोष्ठ सचिव, सुरेन्द्र शहर संयोजक मसूरी, प्रताप शहर उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का संगठन में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन कर सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी गई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के जिला महासचिव कृष्णा गोदियाल, शहर अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री प्रवक्ता भरत लाल, शहर महामंत्री पूजा ढींगरा, शहर कोषाध्यक्ष दीपक टम्टा, शहर सलाहकार राजेश शर्मा, शहर उपाध्यक्ष महिला सर्तमा, शहर सचिव प्रतिमा देवी, शहर संगठन मंत्री अजय कुमार उर्फ राजू, आदि अन्य मौजूद रहे। बैठक की संयोजक युव जन समाज की प्रदेश महासचिव एवं मसूरी प्रभारी माधुरी टम्टा, मसूरी शहर अध्यक्ष भरत लाल, व महिला अध्यक्ष बबीता बेलवाल भी मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments