Tuesday, January 7, 2025
HomeNationalफोन पर बात करने और डेटा के लिए चुकानी पड़ सकती है...

फोन पर बात करने और डेटा के लिए चुकानी पड़ सकती है ज्यादा रकम, फिर टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में टेलीकॉम कंपनियां

दिल्ली। भारतीय ग्राहकों को फोन पर बात करने और डेटा के लिए ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि टेलिकॉम कंपनियों ने जल्द ही मोबाइल डेटा का दाम बढ़ाने की घोषणा कर सकती है।

इंवेस्टमेंट इंफोर्मेशन फर्म ICRA के अनुसार, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स अगले 1 अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2021-22 में अपने रेवेन्यू ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कंपनियां एक बार फिर यह कदम उठा सकती हैं। बता दें कि इससे पहले पिछले साल में भी कुछ टेलीकॉम कंपनियाें ने टैरिफ रेट में इजाफा किया था। टैरिफ में बढ़ोतरी और ग्राहकों का 2G से 4G में अपग्रेडेशन के चलते एवरेज रेवेन्यू पर यूजर में सुधार हो सकता है।

मीडियम टर्म में यह करीब 220 रुपये हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आगामी दो साल में इंडस्टी का रेवेन्यू 11 से 13 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2022 में आपरेटिंग मार्जिन करीब 38 प्रतिशत तक बढ़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments