Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandटिहरी : उक्रांद के विजय पंवार जिला अध्यक्ष और संदीप जिला उपाध्यक्ष...

टिहरी : उक्रांद के विजय पंवार जिला अध्यक्ष और संदीप जिला उपाध्यक्ष बने

टिहरी, उत्तराखंड में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं, क्षेत्रीय दल उक्रांद सांगठनिक स्तर को भी मजबूत करने की तैयारियों जुटा है | उत्तराखंडियों के हक हकूकों और उत्तराखंड में भू कानून को लेकर जनता की प्रखर आवाज बना उत्तराखंड क्रांति दल इस बार फिर राज्य में राजनीतिक अंगड़ाई ले रहा है |
इन दिनों एक तरफ उक्रांद द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनहित के मुद्दों पर प्रखरता से आवाज बुलंद की जा रही है, वहीं प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक पार्टी का ढ़ांचा मजबूत किया जा रहा है | आज इसी कड़ी में जिला टिहरी गढ़वाल में उक्रांद के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार की अध्यक्षता में उत्तराखंड क्रांति दल का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर नियुक्ति का ऐलान किया गया |

उत्तराखंड क्रांति दल ने टिहरी जिला अध्यक्ष के पद पर श्री विजय सिंह पंवार और जिला उपाध्यक्ष पद पर युवा नेता संदीप आर्य   की नियुक्ति की है, उक्रांद के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष संदीप आर्य उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक और उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्व. इंद्रमणि बडोनी जी की जन्मस्थली वाली विधानसभा क्षेत्र घनसाली से हैं और पिछले सालों से लगातार गढ़वाल मंडल आईटी अध्यक्ष के रूप में उक्रांद को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं |
संदीप आर्य की नियुक्ति पर टिहरी जनपद और घनसाली विधानसभा के युवाओं, प्रवासी उत्तराखंडियों ने खुशी जताई है. बता दें कि घनसाली विधानसभा में जहां राष्ट्रीय दलों से चुनाव के वक्त करीब 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए अपनी अपनी दावेदारी जता रहे हैं, वहीं जनता के मुद्दों पर एक भी दावेदारों इन साढ़े चार सालों में कहीं क्षेत्रहित के लिए आवाज नहीं उठा पाया है |
घनसाली विधानसभा में संदीप आर्य लगातार उक्रांद के बैनर तले सड़कों की खराब हालात, पेयजल की समस्या, संचार सुविधाओं की बदहाल स्थिति पर जनता की आवाज उठाते रहे हैं, यही कारण है कि संदीप आर्य को उक्रांद ने चुनाव से पहले जिले में पार्टी उपाध्यक्ष के दायित्व से नवाजा है, संदीप आर्य ने जिला उपाध्यक्ष के रूप में दी गई जिम्मेदारी पर उक्रांद पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments