Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowटिहरी : मुनिकीरेती क्षेत्र में करीब 2 लाख की अवैध स्मैक(20.90 ग्राम)...

टिहरी : मुनिकीरेती क्षेत्र में करीब 2 लाख की अवैध स्मैक(20.90 ग्राम) के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

टिहरी, जनपद में मुनिकीरेती से करीब 2 लाख कीमत की अवैध स्मैक के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, 20.90 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।
इस आशय की जानकारी देते हुए तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल ने बताया कि जनपद में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु अवैध शराब/ड्रग्स के खिलाफ लगातार अभियान जारी है जिसके क्रम में दिनांक 19 मई को टिहरी गढवाल पुलिस की एसओजी टीम ( सीआईयू ) व थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से एसएसपी टिहरी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में अवैध स्मैक/ड्रग्स के विरुद्ध बडी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

एसओजी टीम व थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गहन पतारसी-सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्थान *न्यू रेलवे रोड ब्रिज ढालवाला से मादक पदार्थ 20.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को क्रमशः 10.50 ग्राम व 10.40 ग्राम ( कुल 20.90 ग्राम ) स्मैक के साथ स्कूटी UK08A3032 सहित गिरफ्तार किया गया है।

अवगत कराते चलें कि जनपद टिहरी गढवाल में एसएसपी के निर्देशन में व्यापक रुप से नशे / ड्रग्स के विरुद्ध अभियान के तहत कार्यवाही लगातार जारी है |

जिसके अन्तर्गत विगत 04 माह में वर्तमान तक NDPS ACT में 23 अभियोगों में कुल 25 अभियुक्त गिरफ्तार कर लगभग 10 किलो चरस, 70. 90 ग्राम स्मैक, 46 किलो से अधिक डोडा-पोस्त तथा 69 अभियोग में 74 अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज किये गये हैं, जिसमें कुल 2601 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 480 बीयर की बोतल व 93 लीटर कच्ची शराब बरामद की जा चकी है। इसके अतिरिक्त 0.92 हेक्टेयर अफीम की अवैध खेती को भी नष्ट किया जा चुका है,जिसमें कुल 41 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है और आगे भी यह अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा।

उपरोक्त प्रकरण में अभियुक्तगणों के खिलाफ थाना मुनिकीरेती पर *एनडीपीएस एक्ट की में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्तगण का विवरण
1.अशोक कश्यप उर्फ भूरा पुत्र दाताराम निवासी सिसोना जट, पो0 पाडली, थाना किरतपुर, नजीबाबाद, बिजनौर, उम्र 40 वर्ष ।
2. राकेश पुत्र धनीराम निवासी अमानुल्लापुर, साहनपुर, बिजनौर, उम्र 22 वर्ष ।

बरामदगी
——-
1. अभियुक्त अशोक कश्यप उर्फ भूरा से ग्राम अवैध स्मैक 10.50 ग्राम
2. अभियुक्त. राकेश ग्राम अवैध स्मैक 10.40 ग्राम
3. परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी सख्या UK08A3032
पुलिस में शामिल टीम का विवरण-
1.उ0नि0 विक्रम बिष्ट ( प्रभारी एसओजी टिहरी )
2. उ0नि0 आशीष कुमार ( प्रभारी चौकी ढालवाला,थाना मुनि की रेती टिहरी )
3.है0कानि0 67 योगेन्द्र सिंह ( एसओजी टिहरी )
4.कानि0 270 हिमांशु कुमार ( एसओजी टिहरी )
5.कानि0 227 रामपाल तोमर (चौकी ढालवाला)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments