Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandटिहरी : जम्मू-कश्मीर के लिए रोल माडल बनी पंचायत अध्यक्षा सोनादेवी सजवाण,...

टिहरी : जम्मू-कश्मीर के लिए रोल माडल बनी पंचायत अध्यक्षा सोनादेवी सजवाण, 35 सरपंचों ने टिहरी आकर देखे विकास के कार्य

टिहरी, उत्तराखंड़ की टिहरी जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोनादेवी सजवाण के द्वारा जनपद में किए गए विकास कार्य अब देश के अन्य राज्यों के लिए भी रोल माडल बनने जा रहे हैं, फलोत्पादन, बागवानी, केशर और रेशम उत्पादन में भले कश्मीर का अपना परचम हो, लेकिन गांवों के समग्र विकास के मामले में वह टिहरी जिला पंचायत से कुछ सीखने की उत्सुकता रखता है.

अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण जी के पिछले कार्यकाल में अनेक विकास कार्यों के धरातल पर साकार होने से सर्वश्रेष्ठ जिला पंचायत का पुरस्कार टिहरी को मिल चुका है. विकास के मामले में जिला पंचायत टिहरी की इन्हीं खास उपलब्धियों से सीख कर जम्मू कश्मीर के गांवों की तस्वीर बदलने के लिए वहां के 35 सरपंचों (ग्राम मुखिया) ने टिहरी आकर विकास कार्यों को साकार करने की तरकीब को करीब से समझा है |

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण ने उन्हें राज्य वित्त, 14वें और 15वें वित्त, जिला पंचायत के अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी है. इस दौरान शैक्षणिक भ्रमण पर यहां सरपंचों को जिला पंचायत टिहरी ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए भी विकास कार्यों को कैसे धरातल पर साकार किया जाए, बखूबी समझाया है.

कार्यक्रम के अंतिम दिन राज्य के सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत, टिहरी के विधायक धनसिंह नेगी, देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी, घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह ने भी अपनी उपस्थिति दी. इस मौके पर श्री रघुवीर सजवाण, जयवीर रावत, संजय खंडूड़ी आदि मौजूद रहे. यहां आए जम्मू कश्मीर ने कुठा गांव, टिहरी बांध सहित कई कार्यों को अवलोकन किया है |
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में टिहरी जनपद में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण ने जहां गांव गांव तक सैनेटाइजेशन, स्वच्छता, क्वारंटीन सेंटरों की देखभाल में दिन रात मेहनत कर गांवों को कोविड महामारी के प्रकोप से बचाया, वहीं बड़ी संख्या में गांव लौटे प्रवासी युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने विकास कार्यों के लिए धन राशि की कमी नहीं होने दी.

कोविड के दौरान भले दुनिया की गति रुकी हो, लेकिन टिहरी जनपद में जिला पंचायत के जरिए रैन शेड का निर्माण, धारा सुधारीकरण, पुलों का निर्माण, अंधेरे स्थानों पर हाईमास्ट लाइट की स्थापना, जर्जर स्कूलों के मरम्मतीकरण के कार्य हुए हैं. जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण जी की यही कार्यशैली जहां जिले को विकासपथ पर ले जा रही हैं वहीं अन्य राज्यों के लिए भी टिहरी विकास का रोल माडल बन रही है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments