Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowटिहरी : जनपद में 10 दरोगाओं सहित 42 पुलिसकर्मियों के हुये तबादले

टिहरी : जनपद में 10 दरोगाओं सहित 42 पुलिसकर्मियों के हुये तबादले

ऋषिकेश, जनपद टिहरी पुलिस में बंपर तबादले हुए हैं। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने 10 दरोगाओं सहित 42 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है।

एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि एसआई हरीश गैरोला को भद्रकाली चौकी प्रभारी से घनसाली, जोगिंदर यादव को चौकी धनोल्टी से कोतवाली नई टिहरी, मोहन सिंह नेगी को थाना नरेंद्र नगर से चौकी प्रभारी व्यासी, सद्दाम हुसैन को पुलिस लाइन चंबा से थाना चंबा, विकास शुक्ला को कोतवाली नई टिहरी से चौकी प्रभारी भद्रकाली, रविंद्र जोशी को चौकी प्रभारी बयासी से थाना लंबगांव, सुनील पंत को चौकी प्रभारी तपोवन से चौकी प्रभारी पीपलडाली, अनिल भट्ट को थाना घनसाली से चौकी प्रभारी तपोवन, भास्कर थपलियाल को पुलिस लाइन चंबा से कोतवाली कीर्तिनगर और मयंक त्यागी को चौकी प्रभारी पीपल डाली से चौकी प्रभारी धनोल्टी भेजा गया है महिला हैंड कांस्टेबल राजेश्वरी को थाना मुनिकीरेती से थाना नरेंद्रनगर किया गया, इसके साथ ही जनपद में 32 कॉन्स्टेबल के भी तबादले किए गए हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments