रुद्रप्रयाग- जनपद के अन्तर्गत राशन की दुकानों में पोष्टिक चावलों के साथ दो किलो चने की दाल वितरित की जा रही है। जिसका लाभ राज्य खाद्य योजना व राष्ट्रीय खाद्य योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी के0के0 अग्रवाल ने अवगत कराया है कि जनपद में सभी राशन कार्डधारकों को माह जुलाई 2023 में सभी राशन दुकानों में राशन कार्डधारकों को फोर्टिफाइड चावल बंटवाया जा रहा है, जिसमें आयरन, फोलिक एसिड एवं अन्य आवश्यक पोषक तत्व हैं। जो कि पोषण के लिए अति महत्वपूर्ण है। साथ ही राशन दुकानों में चने की दाल उपलब्ध करायी गयी हैं। उत्तराखण्ड राज्य खाद्य योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के सभी प्राथमिक एवं अन्त्योदय राशन कार्डधारक राशन दुकानों से फोर्टिफाइड चावल एवं 52.00 रुपये प्रति किलो की दर से 02 किलो चने की दाल प्राप्त कर सकते हैं।
Recent Comments