Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowएन. एस. जी. टीम कमांडर ने आई जी मेला से की मुलाकात

एन. एस. जी. टीम कमांडर ने आई जी मेला से की मुलाकात

हरिद्वार 9 जनवरी( कुल भूषण) कुम्भ मेला में नियुक्त होने वाली  एन . एस  .जी  . (राष्ट्रीय सुरक्षा गॉर्ड)  के टीम कमांडर मुकुल चौधरी ने  संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 से उनके कार्यालय में भेंट की । भेंट के दौरान पुलिस महानिरीक्षक एवं टीम कमांडर के मध्य आगामी कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा हुई।

चर्चा के दौरान कुम्भ मेले को आतंकवादी हमलों से सुरक्षित बनाने एन्टी टेरेरिस्ट कार्यवाही करने एवम अन्य सुरक्षा उपायों पर विचार विमर्श हुआ।

एन . एस . जी  . की दो टीमें कुम्भ मेले के दौरान तैनात रहेंगी पहली टीम माह फरवरी और दूसरी टीम माह मार्च तक कुम्भ मेले में अपना आगमन करा लेगी।

चर्चा में टीम कमांडर मुकुल चौधरी टीम कमांडर  राजिथ पी  भीम सिंह  मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुम्भ मेला 2021 सम्मिलित हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments