Saturday, January 4, 2025
HomeTrending Nowशिक्षिका भावना कुकरेती हुई सम्मानित, 26 शिक्षकों में बनाई अपनी जगह

शिक्षिका भावना कुकरेती हुई सम्मानित, 26 शिक्षकों में बनाई अपनी जगह

हरिद्वार, जनपद हरिद्वार की शिक्षिका भावना कुकरेती को देश के 26 शिक्षकों में सम्मानित किया गया है। शिक्षिका भावना कुकरेती ने लॉक डाउन में शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अपने योगदान के लिए सम्मान पाया है। हरिद्वार की भावना कुकरेती, प्रभारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिक्कमपुर को अपने नवाचारी कार्यों के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।

अरविंदो सोसाइटी द्वारा देश भर से असंख्य नवाचारी शिक्षकों द्वारा लोक डाउन की अवधि में किये गए नवाचारों में से 26 श्रेष्ठ नवाचारी शिक्षकों का चयन किया गया। जिसमें उत्तराखंड से नवाचारी शिक्षिका भावना कुकरेती के तीन में से दो नवाचारों (सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी/सर्वश्रेष्ठ अभिभावक व चलो सुने कहानी) के लिए सम्मानित किया गया।

मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें यह सम्मान दिया, इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल सहित तमाम सम्मानित होने वाले शिक्षक जुड़े।

इसी वर्ष हरिद्वार वैश्य महासभा मध्य द्वारा भावना कुकरेती को अपने नवाचारी कार्यों द्वारा ‘नेशन बिल्डर अवार्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है, वर्तमान में भावना कुकरेती, एकल शिक्षक विद्यालय में प्रभारी के रूप के कार्यरत हैं। भावना कुकरेती के चयन पर उनके परिवार व शिक्षक समाज मे हर्ष व्याप्त है। अध्यापिका भावना कुकरेती अपने इन नवाचारी प्रयासों के सम्मान को न केवल नवाचारी शिक्षा का अपितु अपने परिवार, बाल सखा (नवाचार) की सहयोग भावना का भी सम्मान मानती है, भावना हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक स्थित जी पी एस टिकम्पुर में सहायक अध्यापक के पद पर है,भावना कुकरेती 2016 से अध्यापिका के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments