Sunday, February 23, 2025
HomeStatesUttarakhandदोहरा हत्याकांड से हड़कंप : पति-पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

दोहरा हत्याकांड से हड़कंप : पति-पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

देहरादून, दून में दोहरा हत्याकांड की खबर से हड़कंप मच गया है। घटना पटेलनगर क्षेत्र के विद्या विहार में घटित हुई. जहां एक व्यक्ति ने पति-पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। उसने रात ढाई बजे पति-पत्नी को मौत की नींद सुला दिया।पति-पत्नी को तवे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, राजधानी दून में दोहरा हत्याकांड से मच गया हड़कंप - DAILY NEWS UK

पटेलनगर के विद्या विहार फेस-2 में एक हफ्ते पहले साबी, राजेंद्र और हरिद्वारी ने एक फ्लैट में एक कमरा किराए पर लिया। वे यहां साथ ही रहते थे। राजेंद्र होटल में काम करता था तो हरिद्वारी पुताई का काम करता था। पुलिस के मुताबिक उसने रात ढाई बजे दोनों की तवे से बुरी तरह से पीट डाला।
सहारनपुर निवासी राजेंद्र और साबी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपित हरिद्वारी को मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों एक दूसरे को जानते थे। ऐसे में अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हत्या किस कारण से की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक जो दोनों पुरुष महिला के साथ रह रहे थे। वे उसके पति थे। माना जा रहा है कि महिला पर हक की बात को लेकर ये विवाद हुआ और दो को अपनी जान गंवानी पड़ी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments