Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowभारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा की नई कार्यकारिणी गठित, टोलिया चैयरमैन, मोहन...

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा की नई कार्यकारिणी गठित, टोलिया चैयरमैन, मोहन खत्री कोषाध्यक्ष बने

देहरादून, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा की नई कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हो गया हैं। नवगठित कार्यकारिणी में कुंदन सिंह टोलिया चेयरमैन, डॉ गौरव जोशी वाइस चेयरमैन व मोहन खत्री को कोषाध्यक्ष चुना गया।

रेडक्रॉस भवन देहरादून में ओम प्रकाश भट्ट की अध्यक्षता एवं मोहन सिंह खत्री मुंशी चोमवाल की देखरेख में सम्पन्न चुनाव में प्रदेश रेडक्रास समिति का गठन किया गया। जिसमें चेयरमैन पद हेतु कुंदन सिंह टोलिया के नाम का प्रस्ताव प्रतिनिधि समाज कल्याण सुरेंद्र सिंह रावत व अनुमोदन मुंशी चोमवाल ने किया जबकि डॉ आई एस पाल के नाम का प्रस्ताव जुगल किशोर पंत व अनुमोदन डॉ. प्रवीन कुमार ने किया। चेयरमैन पद पर 13 सदस्यों में से 11 सदस्यों ने कुंदन सिंह टोलियां को 2 सदस्यों ने डॉ आई एस पाल के पक्ष में मत दिया। इस प्रकार सर्वाधिक 11 मत प्राप्त कर कुंदन सिंह टोलियां को रेडक्रास का राज्य चेयरमैन चुना गया। वाइस चेयरमैन पद पर डॉ. गौरव जोशी के नाम का प्रस्ताव कुंदन सिंह टोलियां एवं अनुमोदन ने दीपक पाठक ने किया । जबकि वाइस चेयरमैन पद पर दूसरे प्रत्याशी के रूप में डॉ. प्रवीन कुमार ने डॉ नरेश चौधरी के नाम का प्रस्ताव रखा। उनके नाम पर किसी भी सदस्य द्वारा अनुमोदन नही किये जाने पर डॉ. गौरव जोशी को वाइस चेयरमैन चुना गया। जबकि कोषाध्यक्ष पद हेतु मुंशी चोमवाल ने मोहन खत्री के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी सदस्यों ने समर्थन किया। इस प्रकार मोहन खत्री को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अशोक लोहनी, सतेंद्र भण्डारी, मनीष कसनियाल, मनोज ग्रोविल को नामित प्रतिनिधि बनाया गया। इससे पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट द्वारा जिलों से चुनकर आये राज्यप्रतिनिधियो की पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस दौरान बागेश्वर से दीपक पाठक, टिहरी से गम्भीर सिंह चौहान, उत्तरकाशी से जुगल किशोर, अल्मोड़ा से बीएस मनकोटी, हरिद्वार से नरेश चौधरी, रुद्रप्रयाग मुंशी चौमवाल, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि डॉ एस पाल, विभागीय प्रतिनिधि शिक्षा विभाग स्वराज तोमर, पंकज कुमार शर्मा, विभागीय प्रतिनिधि समाज कल्याण सुरेंद्र सिंह रावत, आदि मौजूद थे। संचालन महासचिव डॉ. एम एस अंसारी ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments