देहरादून, दून यूनिवर्सटी उत्तराखंड की प्रथम वर्ष की छात्रा तरनदीप कौर ने चंदीगढ़ में आयोजित 38वे ए. आई. यू. (एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज) इंटर यूनिवर्सिटी नार्थ जोन यूथ फेस्टिवल 2024-25 में वाग्मिता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
पांच दिनों तक चले इस सांस्कृतिक महोत्सव में 21 विश्वविद्यालयों के लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। दून विश्वविद्यालय उत्तराखंड के पार्टिसिपेंट्स दवारा सभी 28 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया विश्वविद्यालय के लिटरेरी क्लब को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ व प्रथम वर्ष की छात्रा तरनदीप कौर ने वाग्मिता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया और प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के लिए गोल्ड मेडल जीता कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर बच्ची के माता गगनदीप कौर के द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुरेखा डांगवाल व सभी गुरुजनों का धन्यवाद करते सरकार की शिक्षा नीतियों की प्रशंसा की व वह अन्य सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
Recent Comments