Friday, December 27, 2024
HomeUncategorizedउत्तराखण्ड के मैदानी क्षेत्रों एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों से 300...

उत्तराखण्ड के मैदानी क्षेत्रों एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों से 300 से अधिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं सिटी कॉर्डिनेटर ने किया प्रतिभाग

हरिद्वार (कुलभूषण)  डीपीएस रानीपुर में सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के तत्वावधान में भारत द्वारा जी – 20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मूलभूत साक्षरता और अंकज्ञान एवं शिक्षा के क्षेत्र में जनभागीदारी विषय पर राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह उपस्थित रहे

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागतगीत एवं दीपप्रज्ज्वलन के साथ किया गया। प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी अतिथियों एवं प्रधानाचार्यों का स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षानीति के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए 1992 के बाद शिक्षा में होने वाले महत्त्वपूर्ण परिवर्तन एवं चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की तथा बताया कि इसके द्वारा विद्यालयों में उत्कृष्ट एवं सुलभ शैक्षिक वातावरण का निर्माण होगा साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्यो को सभी शैक्षणिक संसाधनों को पूर्ण कर निर्धारित नियमों के अन्तर्गत कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने इस नवीन प्रणाली को लागू करने में किसी प्रकार की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध होने तथा सीबीएसई के सभी विद्यालयों को हर सम्भव सहायता एवं मार्ग दर्शन देने हेतु प्रतिबद्धता जताई । इस अवसर पर सीबीएसई देहरादून के सीईओ श्री संजय सुयाल ने भी डिजिटल सीबीएसई के बारे में बताया तथा कहा कि प्रधानाचार्यो के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए डिजिटल कंटेंट बनाने हेतु हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी।

संगोष्ठी के अगले चरण में मुज्ज्फरनगर की सिटी कॉर्डिनेटर अनिता दत्ता ने मूलभूत साक्षरता और अंकज्ञान विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए शैक्षिक ढांचे, शिक्षा तक आम जन की पहुंच, प्राथमिक स्वास्थ्य, आदि तथ्यों पर प्रकाश डाला।

हरिद्वार जनपद के सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर एवं डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने नई शिक्षानिति के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रतिभागी प्रधानाचार्यो के सभी प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का निवारण किया। उन्होंने रोचक चलचित्रों के द्वारा बस्तारहित शिक्षा एवं एनईपी की रचनात्मक गतिविधियों के उदाहरण देते हुए सभी को नए जज्बे से आगे बढ़ने एवं शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया।

पाईनवुड स्कूल सहारनपुर के प्रधानाचार्य श्री संजय जैन ने जी-20 में भारत की भागीदारी एवं भविष्य में होने वाले वैश्विक संदर्भो पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से चर्चा की।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं जानीमानी लेखिका डॉ0 राधिका नागरथ भी उपस्थित रहीं तथा उन्होंने भी कार्यक्रम पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस संगोष्ठी के अन्तर्गत जी-20 विषय पर एक कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें डीपीएस रानीपुर के बच्चों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया तथा पुरस्कार जीते। श्री रणबीर सिंह एवं अन्य विशिष्ठ अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें बॉल डांस, स्केटिंग, साईकिलिंग के प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। डीपीएस रानीपुर के पीवीसी श्री सुनील सोमानी प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा सहित सभी विशिष्ठ अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया साथ ही बच्चों की साईकल रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जिन्होंने नगर में घूम कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments