“प्रशासन की अपील ना करें मछलियों का सेवन हो सकती है गम्भीर बीमारियां”
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-चमोली के तपोवन क्षेत्र में ऋषिगंगा मे आयी भीषण आपदा में बहे शवो का मिलना लगातार जारी है आज सर्च आपरेशन के दौरान शिवनंदी के पास नदी किनारे घोड़े खच्चरों सहित एक महिला का शव मिला। रुद्रप्रयाग में अब तक सात शवों को खोज एंव बचाव टीम ढूंढने में कामयाब रही वहीँ अबतक मिले शवों मे से एक शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा की गई।
आज सातवाँ शव जो एक महिला के रूप में मिला है, वह शिव नंदी और निरवाली गांव भैरवनाथ मंदिर के समीप मिला नदी के दोनों तरफ से सर्च अभियान डीडीआरएफ और एसडीआरएफ के द्वारा चलाया गया था जिसमें की घोड़े खच्चर और एक महिला का शव मिला है।
इससे पहले मिले छः शवों मे से यू.पी. निवासी सूरज कुमार (23) के शव की शिनाख्त उसके परिजनों द्वारा कर ली गयी है। रुद्रप्रयाग मोर्चरी में रखे एन.टी.पी.सी. तपोवन में कार्यरत सूरज कुमार पुत्र बेचू लाल निवासी भोलनपुर थाना तिकोनिया तहसील निघासम जिला लखीमपुर खीरी कि मृतक के चाचा सोहन लाल व अन्य परिजनों द्वारा शव की पहचान सूरज कुमार के रूप में की गयी है। जिस संबंध में उक्त व्यक्तियों से शपथ-पत्र (शिनाख्तनामा) भी भरवाया गया है।
इस बीच अलकनंदा में असंख्य मछलियों सहित जलीय जीव आपदा की भेंट चड़े है निचले स्थानो पर लोगों द्वारा नदी किनारे पड़ी मछलियों का सेवन लोगों द्वारा किया जा रहा है जिसे देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि वर्तमान समय में मछलियों का सेवन ना करें अन्यथा किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं
रुद्रप्रयाग-चमोली के तपोवन छैत्र में ऋषिगंगा मे आयी भीषण आपदा में बहे शवो का मिलना लगातार जारी है आज सर्च आपरेशन के दौरान शिवनंदी के पास नदी किनारे घोड़े खच्चरों सहित एक महिला का शव मिला। रुद्रप्रयाग में अब तक सात शवों को खोज एंव बचाव टीम ढूंढने में कामयाब रही वहीँ अबतक मिले शवों मे से एक शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा की गई।
आज सातवाँ शव जो एक महिला के रूप में मिला है, वह शिव नंदी और निरवाली गांव भैरवनाथ मंदिर के समीप मिला नदी के दोनों तरफ से सर्च अभियान डीडीआरएफ और एसडीआरएफ के द्वारा चलाया गया था जिसमें की घोड़े खच्चर और एक महिला का शव मिला है।
इससे पहले मिले छः शवों मे से यू.पी. निवासी सूरज कुमार (23) के शव की शिनाख्त उसके परिजनों द्वारा कर ली गयी है। रुद्रप्रयाग मोर्चरी में रखे एन.टी.पी.सी. तपोवन में कार्यरत सूरज कुमार पुत्र बेचू लाल निवासी भोलनपुर थाना तिकोनिया तहसील निघासम जिला लखीमपुर खीरी कि मृतक के चाचा सोहन लाल व अन्य परिजनों द्वारा शव की पहचान सूरज कुमार के रूप में की गयी है। जिस संबंध में उक्त व्यक्तियों से शपथ-पत्र (शिनाख्तनामा) भी भरवाया गया है।
इस बीच अलकनंदा में असंख्य मछलियों सहित जलीय जीव आपदा की भेंट चड़े है निचले स्थानो पर लोगों द्वारा नदी किनारे पड़ी मछलियों का सेवन लोगों द्वारा किया जा रहा है जिसे देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि वर्तमान समय में मछलियों का सेवन ना करें अन्यथा किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं
Recent Comments