Saturday, January 18, 2025
HomeNationalIAS टॉपर टीना डाबी आज कर रहीं दूसरी शादी, प्रदीप गवांडे के...

IAS टॉपर टीना डाबी आज कर रहीं दूसरी शादी, प्रदीप गवांडे के साथ लेंगी 7 फेरे, जानें कौन होंगे

जयपुर. अपनी दूसरी शादी और हमसफर के लेकर पिछले एक महीने से चर्चा में आईं यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी आज दुल्हन बनने जा रही हैं। वह अपने नए लाइफ पार्टनर आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। दोनों अफसर जयपुर के एक पांच सितारा होटल में सात फेरे लेंगे। जिसमें दोनों के इस विवाह समारोह में वर और वधू पक्ष के सदस्य और खास दोस्त ही शामिल होंगे। इस शादी में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के साथ प्रदेशभर से जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी। डाबी और गावंडे दोनों के परिवार के सदस्य इस शादी के लिए खासा उत्साहित हैं।

होटल को फूलों और लाइटिंग से पूरी तरह से सजा दिया गया है। आने वाले मेहमानों के रहने का खास इंतजाम भी किया जा चुका है। महिला गेस्ट के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। टीना और प्रदीप की शादी को काफी हाई प्रोफाइल (High Profile Marriage) माना जा रहा है इसलिए तैयारी भी एकदम शानदार की गई है।

शादी में राजस्थानी खाने के साथ ही चाइनीज, पंजाबी, मराठी, गुजराती व्यंजन भी मेहमानों को परोसे जाएंगे। इसके अलावा फास्ट फूड से लेकर और भी स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था होगी। होटल की आधिकारिक वेबसाइट ihg के मुताबिक यह होटल जयपुर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हवाई अड्डे से कुछ ही मिनट की दूरी पर है।

प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र की एक मराठी फैमिली से संबंध रखते हैं। जानकारी के अनुसार आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे कोर्ट मैरिज या मराठी रीति-रिवाज से शादी कर सकते हैं।तलाक की अर्जी देने के बाद आईएएस टीना डाबी का पहला पोस्ट, जानें क्या किया  साझा - India News In Hindi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments