चम्पावत। शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे एक परिवार पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। अफरातफरी में जान बचाने के दौरान एक मासूम अपने चचेरे भाई की गोद से छिटककर खाई में जा गिरा। रात भर रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद मासूम सुबह गंभीर हालत में बरामद हुआ, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसने दम तोड़ दिया। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम कोटकेंद्री निवासी एक परिवार शादी समारोह में बांस बरकूम जा रहा था। इसमें ढाई वर्षीय कार्तिक पुत्र गणेश राम अपने चचेरे भाई मनोज के साथ मामा की शादी में शामिल होने निकला था। इसी बीच अश्विनी नाले के पास जंगल में मधुमक्खियों के झुंड ने परिवार पर हमला बोल दिया। जान बचाने के चक्कर में मनोज की गोद से ढाई साल का कार्तिक छिटककर खाई में जा गिरा। परिजनों की सूचना पर एसएसबी, पुलिस और ग्रामीणों ने देर शाम तक जंगल में कार्तिक की खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रात भर रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद सुबह गंभीर हालत में बच्चा मिला। आनन फानन में एसएसबी के वाहन से बच्चे को अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि कार्तिक के सिर में गहरी चोट थी। इस कारण उसकी मौत हो गई। मासूम के पिता गणेश कृषक हैं, जबकि माता गृहणी हैं।
Recent Comments