Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandछात्र सिर्फ डिग्री के लिए शिक्षा प्राप्त ना करें बल्कि सीखने के...

छात्र सिर्फ डिग्री के लिए शिक्षा प्राप्त ना करें बल्कि सीखने के उद्देश्य से शिक्षा ग्रहण करें : डा. सुनील अग्रवाल

नई दिल्ली, इंटरनेशनल एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस का दिल्ली के होटल ताज विवांता में आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया | कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टिट्यूट उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए डा. अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के सामने बहुत सी चुनौतियां हैं कोरोना के समय पूरे विश्व में बंदी के चलते शिक्षा क्षेत्र को गंभीर आघात पहुंचे हैं | हमारे देश में भी आपातकालीन परिस्थितियों में ऑनलाइन शिक्षा लागू हुई लेकिन उसके लिए देश तैयार नहीं था | वर्तमान में भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही पद्धतियों से शिक्षण कार्य आवश्यक है, विशेष परिस्थितियों में ही ऑनलाइन शिक्षा का उपयोग किया जा सकता है सामान्य परिस्थितियों में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु क्लासरूम शिक्षा ही बेहतर है |

उन्होंने कॉन्फ्रेंस में उपस्थित शिक्षकों का आह्वान किया कि भविष्य के चुनौतियों को देखते हुए अपने आप को अपडेट रखें, क्योंकि शिक्षक का छात्रों के व्यक्तित्व विकास और किसी भी देश के उत्थान के लिए विशेष योगदान होता है | शिक्षकों को हमेशा नया सीखने की कोशिश करनी चाहिए और नए-नए आईडियाज इंप्लीमेंट करना चाहिए, इससे छात्रों में शिक्षा के प्रति रुचि भी हो और गंभीरता भी रहे | छात्र सिर्फ डिग्री के लिए शिक्षा प्राप्त ना करें बल्कि सीखने के उद्देश्य से शिक्षा ग्रहण करें | इसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी शिक्षक समाज की है विश्व में परिस्थितियां बहुत तेजी से बदल रही है बदलती हुई परिस्थितियों के अनुरूप शिक्षकों को अपने आप को अपडेट करते रहना चाहिए नई नई टेक्नोलॉजी को सीख कर नए नए प्रयोग करने आवश्यक हैं | कॉन्फ्रेंस में डॉ. सुनील अग्रवाल को उनके शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए इनोवेटिव एजुकेशनल लीडर के अवार्ड से सम्मानित किया गया | डॉ. सुनील अग्रवाल का इससे पूर्व भी कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है, कार्यक्रम में उपस्थित आयोजकों ने डॉ. सुनील अग्रवाल के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की |
कॉन्फ्रेंस में रिपब्लिक ऑफ़ चाड कि राजदूत कैथरीन, हाउ आर रोबोटिक्स के फाउंडर डॉक्टर मनीष जिंदल, पूर्व आईएएस अधिकारी तीरथ राम काइट्स क्राफ्ट प्रोडक्शन के डायरेक्टर जिओ बॉबी, नैंसी जुनेजा, वर्षा अग्रवाल ,सुनिधि शर्मा सहित अतिथियों ने संबोधित किया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments