Saturday, December 21, 2024
HomeStatesDelhiस्विगी के पूर्व कर्मचारी ने किया 33 करोड़ का घोटाला, कंपनी ने...

स्विगी के पूर्व कर्मचारी ने किया 33 करोड़ का घोटाला, कंपनी ने लिया बड़ा एक्शन!

नई दिल्ली , । ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपने एक पूर्व कर्मचारी पर 33 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस जूनियर कर्मचारी ने पिछले सालों में यह गबन किया। कंपनी की वित्त वर्ष 2024 की सालाना रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। बता दें कि स्विगी अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में है। स्विगी ने इस मामले की जांच के लिए एक बाहरी टीम को नियुक्त किया और उस कर्मचारी के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज करवाई गई है।
कंपनी ने 4 सितंबर को जारी अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा, मौजूदा साल के दौरान ग्रुप को अपनी एक सब्सडियरी कंपनी में करीब 32.67 रुपये के गबन का पता चला है। इस राशि को एक पूर्व जूनियर कर्मचारी ने पिछले सालों में गबन किया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है, जांच के दौरान मिले तथ्यों की समीक्षा करने के बाद, ग्रुप ने 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान उपर्युक्त राशि खर्च के रूप में दर्ज किया है।
बता दें कि स्2द्बद्दद्द4 ने इस साल 26 अप्रैल को गोपनीय मार्ग के जरिए अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराए थे। मनीकंट्रोल ने इस बारे में सबसे पहले खबर दी थी। स्विगी ने अपने इस आईपीओ के जरिए करीब 10,414 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें से 3,750 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। वहीं करीब 6,664 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल लाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments