उत्तरकाशी, (मोहन राणा) मतदाता जागरूकता को लेकर जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदान करने की अपील की जा रही है। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती गांवों तक विभिन्न स्तरों पर बहुआयामी प्रयास कर मतदाताओं के प्रेरित करने की इस मुहिम में गांव के बीएलओ से लेकर जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी तक जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर अबकी फिर से गढवाली बोली में वीडियो संदेश जारी कर लोक सभा चुनाव के लिए आगामी 19 अप्रैल में को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। इसी तर्ज पर जिले के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने भी आज मतदाताओं के नाम अपील जारी की। गौरतलब है कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी इससे पहले भी मतदाताओं के नाम गढ़वाली बोली में अपील जारी कर चुके हैं। जिसे लोगों के द्वारा काफी सराहा गया था।
स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में बीएलओ एवं ग्राम स्तरीय कार्मिकों के साथ ही विभिन्न संगठनों, कलाकारों, शिक्षण संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं से मतदान के प्रति संकल्पबद्ध होने का आह्वान किया जा रहा है। जिले में अब तक मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली से लेकर राफि्ंटग, मैराथन से लेकर माउंटेन बाईकिंग, दिव्यांगों जनों की क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ ही गांवों-कस्बों, विद्यालयों, कार्यालयों से लेकर विभिन्न जगहों मतदान शपथ व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोकतंत्र के चुनावी पर्व में स्थानीय लोगों से भागीदारी करने का आग्रह किया जा रहा है। इस अभियान में जिले का सांस्कृतिक वैविध्य भी अपने पूरे शबाब में नजर आता है। दूर-दराज के गांवों में हर कहीं सामूहिक मतदान शपथ हेतु पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी महिलाओं का जुटान लोकतंत्र के इस महापर्व को अनूठा रंग प्रदान करता है। जिले में अभियान के दौरान अभी तक लगभग सात गाने तैयार हो चुके हैं। संस्कृतिकर्मियों के इस महत्वपूर्ण योगदान में गढवाली एवं रवांई की बोलियों के गाने भी सम्मिलित हैं। सोशल मीडिया में भी स्वीप का अभियान नियमित रूप से जारी है और जिले में मतदाता जागरूकता एवं इससे जुड़े प्रयासों को लेकर रोज करीब दो दर्जन से अधिक पोस्ट्स प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल्स पर डाली जा रही है।
Recent Comments