देहरादून, विकासनगर में भगवान श्री सूर्य नारायण जी के उत्तरायण में जाने और मकर संक्रांति के बाद आज बसंत पंचमी के शुभ आवागमन के अवसर पर स्वरांजलि संगीत विद्यालय बेलावाला में संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया, विद्यालय में सवेरे मां सरस्वती की पूजा अर्चना प्रबंध निदेशक सुश्री शांति वर्मा तन्हा और विद्यालय के संरक्षक विशाल नैथानी फिल्म लेखक के सानिध्य में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने की , जिसमें आशा, अंजना, निखिल, जसकरण अमृत,खुशी, वेदांश, शिवम,आदिति ,नीलम, सूरज बाबू, मीना, सितारायआदि छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना ‘हे शारदे मां, जैसी अनेकों प्रस्तुतियां गाकर मंत्र मुग्ध किया |
शांति वर्मा व विशाल नैथानी ने अपने उद्बोधन में मां सरस्वती जी के जन्म व उनके द्वारा वीणा पर किया गया नाद और संगीत की उत्पत्ति व उसका मानव जीवन में महत्व पर अपना पक्ष रखा, उन्होंने कहा कि वर्तमान की सभी उपासनायें उनको संगीत के अलावा गौण बताया । संगीत हमारे हृदय व अंतस्थल का आनंद है । जिसके सामने पूजा-अर्चना तप योग और व्यायाम इन सब का मिश्रण संगीत उपासना के सामने कुछ भी नहीं है। विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने ,
मां सरस्वती का पुष्प और अक्षत से पूजन अर्चना कर, राग भीमपलासी, मालकोश, भैरवी, वृंदावन सारंग, यमन दरबारी जैसे कई रागों में सांस्कृतिक व शास्त्रीय गायन में मां सरस्वती, और बसंत पंचमी के सुंदर गायन वादन की प्रस्तुतियों का गायन किया, बसंत हमारे जीवन व जड़ चेतन मैं और प्रकृति में नए रक्त का संचार करता है। मिष्ठान वितरण के साथ अंत संगीत कार्यक्रम का समापन किया गया |
Recent Comments