हरिद्वार 4 मई (कुलभूषण) प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने घोषणा की है कि कोरोना महामारी से आनाथ हुए बच्चों के पालन पोषण शिक्षा स्वस्थ्य की जिम्मेदारी वह उठाएंगे।
महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि कई जगह पर देखने सुनने में आ रहा है कि कोरोना से पति पत्नी दोनों की मृत्यु होने के चलते परिवार में छोटे बच्चे आनाथ हो रहे है। ऐसे सभी बच्चों का वह पालन पोषण करने को तैयार है। उन्होंने कहा जिसकी भी जानकारी में ऐसा कोई विषय आता है तो वह उन्हें बताएए वह तत्काल ही ऐसे बच्चों की जिम्मेदारी लेने को तैयार है।
प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में स्वामी रामप्रकाष धमार्थ चिकित्सालय का निर्माण करा हरिद्वार के संतो और जनता चिकित्सा सेवार्थ उपलब्ध कराया है जिसमें संतो को निशुल्क चिकित्सा प्रदान की रही है। वर्तमान कोरोना महामारी के संकट में कोविड का आमजन को निशुल्क इलाज किया जा रहा है।
Recent Comments