हरिद्वार 9 अप्रैल (कुलभूषण) एकजुटता संघर्ष आत्मानुशासन और संगठन के बल पर आज हम भगवान रामलला के मंदिर निर्माण के स्वप्न को साकार कर पाएं हैं। यदि समवेत स्वर में फिर से प्रयत्न किया जाए और न्यायपालिका के माध्यम से यह बात रखी जाए कि हिन्दू मंदिरों का पैसा अन्य किसी मद में अथवा अन्य किसी के लिए खर्च न हो तो इसके भी बड़े परिणाम आएंगे ! संत भगवान है आपमें देव सत्ता का निरंतर वास है और विश्व हिन्दू जैसा विशिष्ट संगठन हमारे साथ हैएइसलिए हमें एकजुट होकर राष्ट्रहित के लिए आगे आना चाहिए।
विश्व हिंदू परिषद के द्वितीय उपवेशन में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने अध्यक्ष के रूप में सम्बोधित किया इस मौके पर जुगलकिशोर द्वारा माँ जानकी पर लिखी गई पुस्तक एवं विश्व हिन्दू परिषद ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं द्वारा निर्मित पञ्चाङ्ग का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में आचार्य महामंडलेश्वर निर्वाणी पीठ स्वामी विशोकानंद महाराज विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री चम्पतराय दिनेश अशोक सहित विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Recent Comments