Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhand"स्वच्छ वार्ड सुंदर दून" : वार्ड 61 तरला आमवाला में चला स्वच्छता...

“स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” : वार्ड 61 तरला आमवाला में चला स्वच्छता अभियान

देहरादून की स्वच्छता एवं हरियाली पर विशेष फोकस रखने वाले मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने स्वच्छता को एक महोत्सव के रूप में निरंतर मनाने के क्रम में आज वार्ड नंबर 61, तरला, अमावला में “स्वच्छ वार्ड-सुंदर दून अभियान” चलाया।

इस अभियान में मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी के नेतृत्व में नगर नगर निगम की टीम को स्थानीय निवासियों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि इससे बेहतर क्या हो सकता है कि जब नगर के प्रथम पुरुष स्वयं हमारे साथ आकर स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं और उसे आगे बढ़ा रहे हैं।

इस दौरान मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने बताया कि हर हफ्ते के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को प्रातः सुबह 7:30 बजे से लेकर 10:00 बजे तक यह अभियान सभी 100 वार्डों में वृहद स्तर पर चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत अभी तक 68 वार्ड कवर किए जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि स्वच्छ वार्ड ही स्वच्छ नगर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इसमें नागरिकों की भूमिका भी निश्चित रूप से अहम है इस मौके पर उन्होंने सभी नागरिकों का भी आह्वान करा कि वह उनके साथ मिलकर इस अभियान को और मजबूती प्रदान करें और देहरादून को सबसे स्वच्छ नगर बनाने में सहयोग करें।

आज के इस अभियान में युवाओं मातृशक्ति बुजुर्गों ने सभी ने पूरे जोश के साथ मेयर श्री सुनील उनियाल गामा के संग मिलकर क्षेत्र की सफाई की।

इस दौरान ,स्थानीय पार्षद श्रीमती नीतू देवी, श्री राकेश कुमार, श्री मदन मोहन जुयाल, के. के. बड़थ्वाल, राकेश बड़ोनी, सुनीता लखेड़ा, अनीता सैक्सना, ममता भट्ट इत्यादि उपस्थित रहे।

May be an image of 10 people, people standing and footwear

May be an image of 14 people, people standing, outdoors and tree

May be an image of 6 people, people standing and outdoors

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments