पौड़ी, मुख्यमंत्री धामी के तल्ख निर्णय लेने के बाद अब सरकार के अधिकारी भी सख्त हो गये, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. आनन्द भारद्वाज ने आज पौड़ी जिले के थलीसैंड में स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें निरीक्षण के दौरान विद्यालय का संचालन निर्धारित समय से पूर्व बंद पाया गया। इसी दौरान राजकीय कन्या विद्यालय कांण्डई के प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. आनन्द भारद्वाज ने निलंबित कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय क संचालन निर्धारित समय से पूर्व बन्द पाया जाना, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहना जिससे आपकी सत्यनिष्ठा संदिग्ध प्रतीत होती है। जिससे विद्यालय में वित्तीय अनियमित्ता पाया जाना व एम.डी.एम.पंजिकाओं में छात्रों की अपस्थित कूट रचित तरीके से अंकित कर वित्तीय अनियमित्ता पाया जाना है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. आनन्द भारद्वाज ने प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंड पौड़ी गढ़वान में सम्बद्ध किया है।
Recent Comments