Wednesday, January 22, 2025
HomeNationalनुपुर समर्थक की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार, सीएम ने की शांति बनाए...

नुपुर समर्थक की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार, सीएम ने की शांति बनाए रखने की अपील, राठौर बोले- जिहादियों के हौसले हो रहे बुलंद

जयपुर, राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण है। कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ करीब 600 पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले से गिरफ्तार किया है। लेकिन लोगों ने सड़कों पर आकर अपना विरोध दर्ज़ कराया। घटना के बाद मालदास बाजार में दुकानें बंद कर दी गई हैं। इसके साथ ही कई अन्य जगहों पर भी प्रदर्शन हुए।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय से कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

अस्थायी रूप से इंटरनेट बंद

आपको बता दें कि युवक की हत्या के बाद पनपे उदयपुर जिले में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद की गई हैं। साथ ही साथ लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

राजस्थान एडीजी कानून-व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि ये जनमानस को उद्वेलित करने वाली घटना है। वीडियो वायरल होने से मामले और ज्यादा संवेदनशील हो गया है। पूरे राज्य को में हमने एसपी और आईजी को अपने-अपने इलाके में गश्त बढ़ाने, अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा फील्ड में उतारने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि एक डीआईजी जो वहां काफी रह चुके हैं उन्हें भेजा गया है। अधिकारियों के साथ-साथ करीब 600 की संख्या में पुलिस फोर्स वहां भेजी गई है, रात तक कुछ और फोर्स भी भेजी जाएगी।
भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आज उदयपुर में जो हुआ है वो अपने आप में एक अलग घटना नहीं हैं। महीनों से राजस्थान की कांग्रेस सरकार, मुख्यमंत्री जिस प्रकार के बयान दे रहे हैं। राजस्थान पुलिस का जिस तरह इस्तेमाल हो रहा है…जनता को अपने हाल पर छोड़ा हुआ है, जिहादियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किस तरह एक व्यक्ति का हौसला इतना बुलंद हुआ ये इसी कारण से है क्योंकि मुख्यमंत्री या राजस्थान गृह मंत्री के जिस प्रकार के बयान आ रहे थे। एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं। तुष्टिकरण की राजनीति का उदाहरण राजस्थान में पूरा तालिबान बना कर रखा है, कांग्रेस की राज्य सरकार ने।

 

 

 

युवक की हत्या से उबला उदयपुर, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, ओवैसी ने सख़्त एक्शन की मांग कीयुवक की हत्या से उबला उदयपुर, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, ओवैसी ने सख़्त  एक्शन की मांग की - udaipur boiled youth murder internet shut down owaisi  demanded strict action

उदयपुर, पैगंबर के ऊपर कथाकथित विवादित बयान देने वाली नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले 8 साल के बच्चे की सजा उसके पिता के सिर तन से जुदा कर दिया गया है। राजस्थान में उदयपुर जिले के धानमंडी थानाक्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो में दो शख्श उस पर धारदार हथियार से हमला करते दिखाई दे रहा है। उदयपुर हत्याकांड के बाद लोगों ने सड़कों पर आकर अपना विरोध दर्ज़ कराया। घटना के बाद मालदास बाजार में दुकानें बंद कर दी गई हैं। घटना के बाद उदयपुर जिले में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। पूरे मामले पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं उदयपुर राजस्थान में हुई भीषण हत्या की निंदा करता हूं। इसका कोई औचित्य नहीं हो सकता। इस तरह की हिंसा का विरोध करने के लिए हमारी पार्टी का लगातार स्टैंड है। कोई कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे। कानून का राज कायम रहना चाहिए। उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है। ऐसी हत्या को कोई डिफ़ेंड नहीं कर सकता। हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है के किसी को भी क़ानून को अपने हाथों में लेने का हक़ नहीं है। हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है। हमारी सरकार से माँग है के वो मुजरिमों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त एक्शन लें। विधि शासन को क़ायम रखना होगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम को अपील करनी चाहिए कि हम किसी भी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सब प्रेम और भाईचारे से रहें। चिंता की बात है। इस प्रकार से किसी की हत्या कर देना दुखद और शर्मनाक है। माहौल ठीक करने की जरूरत है। पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है। मैं बार-बार PM और गृह मंत्री को बोलता हूं कि देश को संबोधित करें।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments