Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandमहापौर सुनील उनियाल गामा ने किया दून में पहले प्रीमियम डर्मा क्लिनिक...

महापौर सुनील उनियाल गामा ने किया दून में पहले प्रीमियम डर्मा क्लिनिक ‘ग्लेम’ का उद्घाटन

डर्मा क्लिनिक ‘ग्लेम’ देहरादून के लोगों के लिए वरदान साबित होगा : अल्पिका शर्मा

देहरादून, महापौर सुनील उनियाल गामा ने आज राजपुर रोड स्थित एमजे टावर में देहरादून के पहले प्रीमियम डर्मा क्लिनिक ‘ग्लेम’ का उद्घाटन किया, उद्घाटन समारोह में सेलिब्रिटी गेस्ट- समृद्धि और सुरभि मेहरा उर्फ ​​’चिंकी मिंकी’ भी मौजूद रही।

 

‘ग्लेम’ शहर का पहला डर्मा क्लिनिक है जो त्वचा संबंधी सभी समस्याओं को पूरा करने के लिए सभी नवीनतम हाई-टेक मशीनों से लैस है। यह क्लिनिक पोषण विशेषज्ञ-अल्पिका शर्मा के स्वामित्व में है, जिन्होंने इस क्लिनिक की उत्तम गुणवत्ता सुनिश्चित की है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अल्पिका शर्मा ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में हमें विभिन्न प्रकार के प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है वहीं हमारा जो दैनिक आहार है वह भी दूषित हो चुका है साथ ही साथ लोगों में व्यायाम करने की भी आदत की कमी की वजह से हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार के रोगों का प्रवेश हो चुका है। हम ग्लेम’ डर्मा क्लिनिक के माध्यम से आधुनिक उपकरण के सहारे लोगों को आवश्यकता अनुसार ट्रीटमेंट मुहैया कराएंगे एवं दून के लोगों के लिए यह क्लीनिक उनके इलाज में एक वरदान साबित होगा।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments