Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowसुमन्त तिवारी को मिला जिला पंचायत अध्यक्ष का  दायित्व

सुमन्त तिवारी को मिला जिला पंचायत अध्यक्ष का  दायित्व

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-जिलापंचायत अध्यक्ष का पद रिक्त होने के बाद अब अध्यक्ष का दायित्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी को सौंपा गया है। निदेशक पंचायतीराज वंशीधर तिवारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम की 2016 (यथासंसोधित)की धारा 99, के प्रावधानों के तहत आज कार्यभार ग्रहण किया।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाया।  कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वह सभी सदस्यों को साथ लेकर विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
बतादें कि कुछ समय पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के खिलाफ सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।  1 जुलाई को अमरदेई शाह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जबकि 2 जुलाई को अपर जिला जज की मौजूदगी में जिला पंचायत में फ्लोर टेस्ट किया गया जिसमें  14 ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।  था। अब जिला पंचायत में अध्यक्ष के पद पर निर्वाचन होने तक अध्यक्ष के समस्त पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उपाध्यक्ष जिला पंचायत को अधिकृत किया गया है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments