Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandअचानक पंजाब के सीएम चन्नी पहुँचे हरिद्वार, नहीं लगी किसी को खबर

अचानक पंजाब के सीएम चन्नी पहुँचे हरिद्वार, नहीं लगी किसी को खबर

हरिद्वार, अचानक पंजाब के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी हरिद्वार पहुंचे गये, सोमवार की सुबह छ बजेमचन्नी अपने किसी परिचित के साथ आए और पौने घंटे बाद लौट भी गए। लेकिन इसकी भनक कांग्रेसियों तक को नहीं लगी। चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पुलिस और प्रशासन की ओर से चन्नी को प्रोटोकॉल नहीं दिया गया। इसके चलते चन्नी के हरिद्वार आने की खबर किसी को नहीं मिल पाई।

जानकारी के अनुसार चन्नी की गाड़ियों का काफिला सुबह छह बजे हरकी पैड़ी पहुंचा। पुलिस चौकी के पास गाड़ियां खड़ी की गईं। वहां से वह अपने परिचितों के साथ गऊघाट पहुंचे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पुरोहित के साथ किसी नजदीकी का अस्थि विसर्जन संस्कार करवाया। पौने सात बजे वे हरकी पैड़ी से चले गए।

 

नगर कोतवाली इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया कि सीएम चन्नी आए थे लेकिन क्यों आए थे इसकी जानकारी नहीं है। हरकी पैड़ी चौकी पुलिस की तरफ से चन्नी के आने की जानकारी दी गई थी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि चन्नी के आने की संगठन को कोई जानकारी नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments