Saturday, November 23, 2024
HomeStatesUttarakhandप्रतीक की पुस्तक "Accept Allow Release" का हुआ सफल विमोचन

प्रतीक की पुस्तक “Accept Allow Release” का हुआ सफल विमोचन

ॠषिकेश, तीर्थ नगरी ॠषिकेश में प्रतीक पाठक की पुस्तक ‘Accept Allow Release’ का गुरुवार को सफल विमोचन किया गया, इस अवसर पर वी के माहेश्वरी भूतपूर्व रजिस्ट्रार जनरल हाई कोर्ट उत्तराखंड, डॉ. जौहरी लाल सेवानिवृत डायरेक्टर ओएनजीसी, जवाहरलाल बंसल, वित्त सलाहकार, मेधी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑयल इंडिया लिमिटेड आदि उपस्थित रहे | वहीं इस पुस्तक का फॉरवर्ड प्रोफेसर डॉ. अफशार आलम वॉइस चांसलर जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी ने लिखा, पुस्तक विमोचन के अवसर पर प्रतीक ने बताया कि यह पिछले 15 वर्षों के पठन पाठन प्रशिक्षण आदि के फल स्वरुप संकलित की गई, यद्दपि पुस्तक का विषय थोड़ा गंभीर है, लेकिन प्रतीक ने उसको सरल भाषा में प्रस्तुत करने का प्रयास किया | पुस्तक में अभ्यास भी दिए गए हैं, जिससे समझने में अधिक सहयता मिलेगी, प्रतीक पिछले कई वर्षों से विभिन्न संस्थाओं में विशेष कर एनटीपीसी,आईओसी, सेल, पावर ग्रिड, मारुति, ओएनजीसी, एसटीसी, एनएचपीसी, गेल आदि संस्थाओं में विभिन्न विषय पर प्रशिक्षण देते आ रहे हैं और प्रशिक्षण के अतिरिक्त वह व्यक्तिगत समस्याओं का निराकरण काउंसलिंग द्वारा करते आ रहे है वहीं हीलिंग के द्वारा भी शारीरिक व मानसिक लाभ पहुंचाते हैं |

“प्रतीक जीवन में मानसिक आघात और भावनात्मक असफलताओं से पीड़ित रोगियों का भी इलाज कर रहे थे, जिसके लिए उन्होंने विश्व प्रसिद्ध मास्टर्स से उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम लिया था। अधिकांश लोग मनोवैज्ञानिक विकार से पीड़ित होते हैं, जिससे अवसाद होता है और इस प्रकार उनकी मानसिक शांति खराब हो जाती है, जो अंततः पारिवारिक अशांति और कलह का कारण बनती है। यह पुस्तक मूल रूप से मन की खुशी और शांति लाने और सकारात्मक दृष्टिकोण लाने के लिए है।”

उन्होंने बताया कि इस पुस्तक के पठन पाठन से पाठकों को मानसिक समस्याओं व रोगों से बहुत सहायता मिलेगी और अपना दृष्टिकोण सकारात्मक करने में बहुत बड़ा सहयोग मिलेगा | यह पुस्तक अमेजॉन पर भी उपलब्ध है, समारोह में उपस्थित अतिथियों ने पुस्तक की सफलता के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किये | इस अवसर पर गेल इंडिया लिमिटेड, एनएचपीसी ,ऑयल इंडिया लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, सेल आदि के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments