हरिद्वार (कुलभूषण) । एस.एम.जे.एन. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर की सी.बी.सी.एस. प्रणाली के अन्तर्गत अध्ययरत बी.ए., बी.काॅम., बी.एस.सी. चतुर्थ व षष्टम् सेमेस्टर तथा एम.ए. व एम.काॅम. चतुर्थ सेमेस्टर के मुख्य/बैक पेपर परीक्षा के आवेदन पत्र दिनांक 10 अगस्त, 2021 तक विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर लाॅगइन करके भरे जा सकते हैं। स्नातक व स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय द्वारा बाद में घोषित कार्यक्रमानुसार आॅनलाईन भरे जायेंगे।
डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि स्नातक चतुर्थ व षष्टम् तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्रा अपना परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर 10 अगस्त, 2021 तक अनिवार्य रुप से जमा करा दें। पूरित परीक्षा फार्म की हार्ड काॅपी महाविद्यालय में दिनांक 10 अगस्त, 2021, प्रातः 10ः00 से दोपहर 01ः00 बजे तक जमा करा दें। आॅनलाईन आवेदन पत्र के साथ काॅलेज शुल्क की रसीद/परिचय पत्र की फोटोकाॅपी, अंकतालिका (स्नातक प्रथम वर्ष हेतु समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र), परीक्षा शुल्क की रसीद संलग्न करनी अनिवार्य है। यदि किसी छात्र-छात्रा को आॅनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने में कोई समस्या आती है तो वह कोर्डिनेटर ई-गर्वनैंस की मेल आईडी पर मेल करके समाधान पा सकते हैं।
डाॅ. बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा आवेदन पत्र आॅनलाईन भरते समय छात्र-छात्रा विशेष ध्यान रखें कि परीक्षा के आवेदन-पत्र में वे अपना ही मोबाईल नम्बर अथवा ई-मेल अंकित करें जिससे कि परीक्षा से सम्बन्धित जानकारी उनको उपलब्ध करायी जा सके। बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एस.सी. चतुर्थ व षष्टम् सेमेस्टर व एम.ए., एम.काॅम. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्रा तथा भूतपूर्व छात्र जो उक्त सेमेस्टरों में बैक पेपर परीक्षा आवेदन-पत्र जमा करना चाहते हैं उनको विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित बैक पेपर परीक्षा शुल्क भी स्वय आॅनलाईन विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा।
प्राचार्य डाॅ. बत्रा ने बताया कि निर्धारित तिथि तक अपना परीक्षा आवेदन पत्र जमा न करने पर समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र-छात्रा का होगा। उक्त सभी कक्षाओं की मुख्य/बैक पेपर परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा 20 अगस्त, 2021 से निर्धारित की गयी है।
Recent Comments