Monday, September 23, 2024
HomeStatesUttarakhandपासपोर्ट सत्यापन के लिए घूस का मांगने के आरोपी सब इंस्पेक्टर और...

पासपोर्ट सत्यापन के लिए घूस का मांगने के आरोपी सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

हल्द्वानी, पासपोर्ट बनाने के दौरान सत्यापन की रिर्पोट लगाने के लिये अभी भी घूसखोरी चल रही है, लेकिन इसबार सत्यापन के मामले में विजिलेंस ने दो पुलिस कार्मिकों को पकड़ लिया।हल्द्वानी सेक्टर की
विजिलेंस टीम ने 2000 रुपए की घूस लेते एलआईयू रामनगर के सब इंस्पेक्टर सौरभ राठी और हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
विजिलेंस के एसएसपी धीरेंद्र गुंज्याल के मुताबिक शिकायतकर्ता ने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। इस क्रम में एलआईयू रामनगर को उनके पते आदि का सत्यापन करना था। आरोप है कि सत्यापन के नाम पर आवेदक से 2500 रुपए मांगे गए। शिकायतकर्ता पैसे देने को तैयार नहीं था और वह घूसखोर कार्मिकों पर कार्रवाई चाहता था। लिहाजा, भ्रष्टाचार निरोधी हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायत के क्रम में ट्रैप टीम का गठन किया गया।
शनिवार को शिकायतकर्ता जब घूस देने के लिए जब रामनगर स्थित एलआईयू कार्यालय पहुंचा तो ट्रैप टीम ने भी जाल बिछा लिया। शिकायतकर्ता ने घूस के 2000 रुपए सब इंस्पेक्टर राठी की तरफ बढ़ाए उसने यह राशि हेड कांस्टेबल गुरप्रीत को पकड़ाने का इशारा किया। जिस पर राशि हेड कांस्टेबल को थमा दी गई। तभी विजिलेंस की टीम पहुंच गई और सब इंस्पेक्टर के साथ ही हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments