Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandपृथ्वी दिवस पर छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, पर्यावरण संरक्षण का दिया...

पृथ्वी दिवस पर छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

पौड़ी, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था रूप ग्रामीण रोजगार संस्थान ने पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर पौड़ी में छात्र छात्राओं की रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया |
राजकीय बालिका इंटरमिडिएट कॉलेज पाबौ में विद्यालयों के बच्चों ने पहले अपने विद्यालय की साफ सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया उसके पश्चात सुबह 10 बजे रैली निकाल कर लोगों को पृथ्वी पर कचरा न फेंकने का संदेश देकर स्वच्छता की अलख जगाई, स्कूली बच्चें बड़ी संख्या में अपने हाथों विभिन्न स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर चल रहे थे, तीन किलो मीटर लम्बी चली इस जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों के साथ अध्यापक एवं स्थानीय लोग भी शामिल हुये |
इस मौके पर संस्था अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण की विभीषिका से जूझ रहा है और मानव के लिये खतरा बनता जा रहा है वहीं संस्था के सलाहकार प्रेम बल्लभ पुशोला ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिये पृथ्वी पर कचरे के बढ़ते बोझ को कम करना होगा ताकि हमारा पर्यावरण संरक्षित रहे, उन्होंने पृथ्वी दिवस पर छात्र छात्राओं को कहा कि वे संकल्प लें कि हम अपनी धरा को साफ और सुन्दर बनाये रखेंगे तथा अपने क्षेत्र को प्‍लास्‍टिक मुक्त रखने में अपनी सकारात्मक सहभागिता निभायेंगे | इस अवसर पर संस्था के सचिव मनवर सिंह, अमर सिंह, यशोदा देवी, शिक्षिका रीना रावत, सुरमा देवी, रीमा पाल के संंस्था के सदस्य एवं अध्यापक और क्षेत्रीय लोग भी शामिल रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments